सुशील सलाम,कांकेर. शारदीय नवरात्र पर्व के आखरी दिन जवारा विसर्जन के दौरान अंतागढ़ के भाजपा विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भोजराज नाग पर देवी आ गई. वहीं चर्चा फैली कि उन्हें देवी चढ़ गई है तो उन्हें देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है.
आज शीतला माता मंदिर में स्थापित ज्योति कलश और जवारा विसर्जन करने शीतला मंदिर से ले जाने के दौरान विधायक भोजराज नाग के ऊपर देवी चढ़ आई. शीतला मंदिर से मंद्रासी पारा डेम में विसर्जन के लिए ले जाने के दौरान देवताओं की टोली के साथ विधायक भी झुपते हुए नजर आये.
वहीं क्षेत्र व स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें हर साल चैत्र और क्वांर नवरात्र के समय में देवी आती है और वह झुपने लगते हैं. जिसे उनके घर की कुलदेवी कहा जाता है. साथ ही वह देवी माता के भक्त भी हैं, आज के इस ज्योति कलश जवारा विसर्जन कार्यक्रम में इस इलाके के लगभग 20 से अधिक देवी देवता शामिल हुए थे. अंतागढ़ में आदिवासी परंपरा के अनुसार ही देवी माता की पूजा की जाती है.
विधायक भोजराज नाग के शरीर मे कुल देवी सवार होती है विधायक झाड़फूंक से ग्रामीणों का इलाज भी करते हैं. जब उनके पास क्षेत्र के ग्रामीण मरीज पहुंचते है तो उन्हें झाडफुक कर इलाज भी करते है और यह परंपरा पिछले कई दशक से चली आ रही है.