शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की बैठक आज नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय सहित सभी प्रमुख नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायकों को सत्र के दौरान शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने और विभागीय मंत्रियों को पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए गए।


संसदीय कार्यमंत्री केदार कश्यप ने बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि कल से मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है, सरकार पूरी तरह से तैयार है। कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं हैं, आधे से ज्यादा विधायक बैठकों में आना बंद कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकार पूरी तरह तैयार है। मानसून सत्र में जितने भी विषय आएंगे, सभी विधायक हिस्सा लेंगे। मानसून सत्र में सभी मंत्रीगण पूरी तैयारी के साथ भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि कल नया रायपुर में निर्माणाधीन विधानसभा परिसर में होगा वृक्षारोपण। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के मार्गदर्शन में नए विधानसभा परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया है। बायोडायवर्सिटी और वेटलैंड पर भी एक प्रेजेंटेशन रखा गया है।

नेता प्रतिपक्ष की ‘मोटी लाठी’ लेकर जाने वाली टिप्पणी पर मंत्री केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार हर सवाल के जवाब देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा कांग्रेसियों की तरह भागने वाली नहीं है। शराब घोटाले की राशि और बढ़ गई है और ऐसे कई घोटाले हैं जो कांग्रेस के कारनामों को उजागर करते हैं, छत्तीसगढ़ की जनता ने उनको चलने लायक छोड़ा नहीं है, चश्मा भी लगा ले, लाठी लेकर चलना भी प्रारंभ कर ले, इसके अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं है।
इसके साथ ही बिलासपुर के नकल प्रकरण को लेकर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि मामले पर कार्रवाई सरकार कर रही है, लेकिन पिछली सरकार के कारनामे को भी जनता नहीं भूली है। छत्तीसगढ़ पीएससी में एक से बढ़कर एक घोटाले हुए, कांग्रेस नेताओं के परिवार वालों को उपकृत किया गया, सभी को जनता ने देखा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें