रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा केंद्रीय कार्यालय में सह प्रभारी नितिन नबीन ने भाजपा रायपुर लोकसभा चुनाव समिति की बैठक ली, जिसमें लोकसभा सीट पर रणनीति बनाई गई. सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, रायपुर लोकसभा सीट को हम रिकॉर्ड मत से जीत की तरफ ले जाना चाहते हैं. हमारे बृजमोहन अग्रवाल अपनी छवी के बलबूते रिकॉर्ड जीत से अब तक जीतते आए हैं. रायपुर लोकसभा सीट के लिए हम लाभार्थी सम्मेलन से लेकर एक-एक कार्यकर्ताओं तक पहुंचकर चर्चा कर रहे हैं. रायपुर लोकसभा को हम रिकॉर्ड मत से जीतकर पूरे देश में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगे.

रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री नितिन नबीन ने आज रायपुर लोकसभा सीट के संचालन समिति और प्रबंध समिति की बैठक ली है. इस बैठक में उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं. किस प्रकार से हमें चुनाव में रणनीति बनाकर लोकसभा, विधानसभा, मंडल स्तर और मोर्चे प्रकोष्ठ स्तर पर चुनाव संचालन करना है, इसके लिए दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर लोकसभा सीट को रिकॉर्ड मतों से जीतकर आना है.

बृजमोहन ने कहा, लोकसभा प्रत्याशी के रूप में एक-एक कार्यकर्ता और विधानसभाओं की जनता से मिलकर आशीर्वाद ले रहा हूं. सभी में नई ऊर्जा नजर आ रही है. कार्यकर्ताओं ने रिकॉर्ड मत से जीत दर्ज करने का संकल्प लिया है. बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा समेत अन्य नेता मौजूद रहे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक