रायपुर. बढ़ती हुई महंगाई खाद्य पदार्थों की बेतहाशा वृद्धि को लेकर महिला कांग्रेस ने महारैली निकालकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए। यह महारैली पुराना कांग्रेस भवन से राजीव गांधी चौक होते हुए राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया एवं राजीव गांधी चौक पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. महारैली निकालने से पहले कांग्रेस भवन गांधी मैदान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं देश का चौकीदार हूं. देश की समस्या का समाधान करूंगा. यह समस्या का समाधान तो नहीं किया और समस्या को बढ़ाता गया. आज पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रही है. रसोई का बजट बिगड़ गया है. सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. बस ट्रेन की टिकट का दाम आसमान छू रहे हैं. स्कूल बस की किराया बढ़ गई है. जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां वहां महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है यह सिर्फ महंगाई की मार नहीं है देश के प्रधानमंत्री के द्वारा देश को लूटा जा रहा है.
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार तीन साल तक देश को लूटा है. अब आपकी बारी है आपको मौका मिल रहा भाजपा को लूटने का. अमित शाह 5 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले है. प्रदेश की सभी महिला अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, लेकिन वोट कांग्रेस को ही दें. दरअसल अमित शाह कार्यक्रम में सभी महिलाओं को तीन-तीन सौ रुपए देगी. इसलिए सुष्मिता देव कहा कि सभी महिलाए कार्यक्रम में जरुर जाए, और भाजपा को लूट के आएं. लेकिन वोट कांग्रेस को ही दें.
नवंबर में 500 और 1000 रुपए को बंद किए. नोट बंदी किया गया गरीबों को तो लगा कि इसमें उनको राहत मिलेगी. अमीरों के जेब से काला धन जाएगा. लेकिन अमीरों का कुछ नहीं गया गरीब बेचारे घंटों लाइन बैंक में लग रहते थे खून पसीने की कमाई को लेकर .और अमीर लोग, उद्योगपति काले धन को पीछे से सफेद कर लिए. इस नोट बंदी से सैकड़ों लोगो की मौत हुई है इसके जिम्मेदार कौन है. बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार कांग्रेस की सरकार. कांग्रेस ने गरीबों को भोजन का अधिकार दिया. कांग्रेस ने शिक्षा का अधिकार दिया आज जो निशुल्क सरकारी स्कूलों में जो बच्चे पढ़ते हैं वह कांग्रेस का दिन है .कांग्रेस ने ही मनरेगा के माध्यम से रोजगार का अधिकार दिया कांग्रेस ही .गैस सिलेंडर देकर महिलाओं का सम्मान किया हूं मोदी जी बोलते हैं यदि महिलाओं का सम्मान देना ही है तो आप 33% आरक्षण का बिल पास क्यों नहीं करते .कांग्रेस ने हीं महिलाओं को नेतृत्व करने के लिए आगे लाए एवं सरपंच नगर पालिका नगर निगम में जो महिलाएं नेतृत्व करते दिखती है वह कांग्रेस की ही देन है.
प्रथम महिला प्रधानमंत्री कांग्रेस की देन है प्रथम महिला राष्ट्रपति कांग्रेस की देन है. प्रथम लोकसभा महिला लोक स्पीकर कांग्रेस की देन है. प्रथम महिला मुख्यमंत्री कांग्रेस की देन है. कांग्रेस हमेशा से चाहती है कि बेटी ,महिलाओं को संसद तक लाएं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं तो रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ की बेटी को क्यों नहीं बचाय छत्तीसगढ़ से 27,000 बेटी और महिलाएं गायब है भाजपा की सबसे बड़ी जुमला है जब बेटियों के साथ बलात्कार होता है उन्नाव वह कटवा में बलात्कार की घटनाएं घटती है तो मोदी जी कुछ नहीं कहते एकदम चुप हो जाते हैं. यदि देश को बचाना है तो कांग्रेस को लाना होगा कांग्रेस की सरकार. नारी शक्ति का रूप है महिलाओं को अपने आप को कमजोर नहीं समझना है. यदि पुरुष vot देते हैं तो महिलाएं भी वोट देती है महिलाएं भी समाज में बराबर की भागीदारी निभा रही है यदि महिलाएं ठान le की रमन मोदी को हटाना है तो उसे हटा कर ही रहेंगे. कोई भी शक्ति नहीं रोक सकती भाजपा वाले को अपने काले पूंजी पर घमंड है. उन्हें लगता है कि जनता को थोड़े से पैसे देकर उसके और खरीद लेंगे. आपके पास भाजपा वाले पैसे साड़ी देने आते हैं तो ले लीजिए .लेकिन वोट कांग्रेस को ही दीजिए यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो महंगाई कम करेंगे, पेट्रोल डीजल के दाम कम करेंगे, बेरोजगारों को रोजगार देंगे, महिलाओं को अधिक से अधिक संसद तक लाएंगे महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा देंगे.
सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलो देवी नेताम जी ने कहा कि आज महिलाएं आंसू गैस के नाम से रो रही . केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी हुई है तब से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। पिछले 4 सालों में कमरतोड़ महंगाई बढ़ी है, आम जनता परेशान है। यूपीए सरकार के समय जहां गैस की कीमत 300 रू. थी वहीं भाजपा शासन में बढ़कर 1000 रू. हो गयी है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। दालों का रेट 4 गुना बढ़ गयी है। बढ़ती हुई महंगाई से देश में हाहाकार मचा हुआ है, जनता के साथ विश्वासघात हो रही है।
करुणा शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यदि ऐसी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ते रहे तो वह दिन दूर नहीं कि महिला मजबूर हो जाएगी लकड़ी में खाना बनाने के लिए। आज गृहणियां परेशान, किसान परेशान, व्यापारी परेशान, विद्यार्थी परेशान, युवा परेशान है।
रसोई गैस का बजट बिगड़ा हुआ – फल-सब्जी की धुलाई महंगी तो साग-सब्जी महंगी, दाल, चावल, मसाला, महंगी, पेट्रोल-डीजल में वृद्धि से बसों के भाड़ें में वृद्धि, स्कूल बसों के भाड़े में वृद्धि और आम आदमी दिखाई नहीं दे रहा है रसोई गैस के दाम बढ़ने के कारण महिलाओं का बजट बिगड़ गया है।
अरुण जेटली ने इस बार कई चीजों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है जिससे आम आदमी के काम की कई वस्तुओं का दाम बढ़ गया है। गलत नीति के कारण महंगाई में लगाम लगाने में फेलवर सरकार है।
इन सभी बातों को 4 साल पूरा होने जा रहा है क्या बीते 4 साल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादों को पूरा किया? नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर, जनता को धोखा देकर सत्ता हासिल किया है। अच्छे दिन लाने का वादा किया था। सबका साथ सबका विकास, लेकिन सिर्फ भाजपा के नेता का विकास हुआ है। आए दिन कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। सरकार बेहद असंवेदनशील हो गई है। केंद्र सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार पेट्रोल पदार्थों की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण नहीं कर सकती क्योंकि इसके लिए अंतरराष्ट्रीय कारण जिम्मेदार है। केंद्र अगर चाहे तो महंगाई पर काबू पाया जा सकता है लेकिन वह करना नहीं चाहती। जनता के मजबूरी का मजाक बनाकर रख दिया है। लेकिन जनता 2019 के चुनाव में इसका जवाब देगी। प्रदर्शन व महारैली में प्रदेश के पदाधिकारी हजारों की संख्या में उपस्थित रहे.