दिल्ली। लगता है कि लोगों के सिर से मोदी मैजिक गायब होने लगा है। एक के बाद एक राज्यों से सत्ता खोने के बाद भाजपा की हर तरफ दुर्गति हो रही है। ताजा मामला महाराष्ट्र का है।
दरअसल इन दिनों महाराष्ट्र में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। जिनमें सत्ताधारी शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस गठबंधन ने भाजपा की हालत पस्त कर दी है। सबसे चौंकाने वाले नतीजे नागपुर में रहे। ये भाजपा के दिग्गज नेता नितिन गडकरी की कर्मभूमि है। यहां गडकरी की मर्जी के बिना कुछ नहीं होता लेकिन इस बार उनके साथ साथ यहां भाजपा को शर्मिंदा होना पड़ा है।
नागपुर में हुए जिला परिषद चुनाव में कुल 58 सीटें हैं. कांग्रेस ने 58 में से 31 सीटें जीती है. इस तरह कांग्रेस नागपुर जिला परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. खास बात ये है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पैतृक गांव नागपुर जिले के धापेवाडा में जिला परिषद सीट पर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. ये सीट अभी तक भाजपा के कब्जे में थी। कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र डोंगरे ने धापेवाडा सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मारुति सोमकुवर पर जीत दर्ज की. इस सीट पर भाजपा की हार की र्चचा हो रही है।