दिल्ली. भाजपा ने कांग्रेस से अमेठी छीनने के बाद अब पूरी तैय्यारी कर ली है कि उससे पार्टी की पारंपरिक सीट रायबरेली भी छीन ली जाय. इसके लिए पार्टी ने पूरी तैय्यारी कर ली है.
भाजपा ने 2019 में देश में अपनी जीत का परचम लहरा दिया लेकिन रायबरेली सीट कांग्रेस से न छीन पाने का मलाल पार्टी को है. अब पार्टी ने पूरी तैय्यारी कर ली है कि रायबरेली को कांग्रेस से हर हाल में छीनना है. पहले भाजपा ने कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य और गांधी परिवार के खास दिनेश प्रताप सिंह को सोनिया के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा. अब उनके भाई हरचंदपुर से विधायक राकेश सिंह को भाजपा ने तोड़ लिया है.
अभी एक विधायक भाजपा ने तोड़ा ही था कि गांधी परिवार की करीबी रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह ने भी पार्टी में बगावत कर दी. अदिति सिंह को राजनीति में प्रियंका गांधी लाई थी लेकिन अब अदिति ने कांग्रेस के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है. अब कांग्रेस का रायबरेली में कोई भी विधायक नहीं है जिससे पार्टी की हालत जिले में पस्त हो गई है. माना जा रहा है कि भाजपा अगले चुनाव में हर हाल में रायबरेली सीट पर कब्जा करने के लिए पूरी ताकत झोंक देगी. अगर कांग्रेस ने ठोस रणनीति नहीं बनाई तो पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी हो जाएगी.