बुलंदशहर. भारतीय जनता पार्टी ने 31 मंडल अध्यक्षों की घोषणा की है. इसमें साल 2018 में यूपी वेस्ट के स्याना में हुए बवाल में नामजद सचिन अहलावत का भी नाम शामिल है. यूपी बीजेपी ने बीबी नगर मंडल का अध्यक्ष सचिन अहलावत को नियुक्त किया है. बता दें कि स्याना दंगे में एसएचओ समेत दो लोगाें की जान गई थी.

सचिन अहलावत इस समय जमानत पर जेल से बाहर है. सचिन अहलावत पर जो आरोप दर्ज हैं, उनमें दंगा करने और पब्लिक सर्वेंट को उसका कर्तव्य निभाने से रोकने के लिए हमला करना शामिल है. इस बवाल में स्याना के SHO सुबोध कुमार सिंह सहित दो लोगों की जान चली गई थी.

इसे भी पढ़ें – Crime : पति ने पत्नी और मासूम बेटी को उतारा मौत के घाट, फिर हत्या को लूट बताने के लिए रची ये कहानी

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अखिलेश यादव ने भापजा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपराधी को पदाधिकारी बना रही है… इससे पुलिस बल का मनोबल गिरेगा. क्या इस अन्याय के ख़िलाफ़ भी न्यायालय को ही आदेश पारित करना पड़ेगा. भाजपा में नैतिकता क्या पूरी तरह से मर गई है.

सचिन अहलावत ने कहा कि उन्हें गलत फंसाया गया है. सचिन ने कहा, ”मैं घटना स्थल पर यह जानने के लिए पहुंचा था कि मेरे गांव में क्या चल रहा है. उस समय मैं बीजेपी स्याना मंडल का सचिव था. मैं कुछ दूरी पर खड़ा होकर प्रदर्शन देख रहा था और कुछ लोग वीडियो बना रहे थे. पुलिस ने मेरे ऊपर मामला दर्ज किया क्योंकि मैं तस्वीरों में दिखाई दे रहा हूं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक