रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने एकात्म परिसर रायपुर आजीवन सहयोग निधि संकलन और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्षद, मोर्चा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक रखी थी. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा हमारे पास 2 साल का समय है और हमें वार्ड मंडल बूथ स्तर पर आंदोलन करना है, धरना देना है.

उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग अपने आप में कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के हव्य में आहुति के समान है और हम सबको बढ़-चढ़कर आहुति डालना है. पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा आज कि बैठक मुख्य रूप से आजीवन सहयोग निधि के संबंध में रखी गई है, लेकिन हमारे सामने एक ज्वलंत मुद्दा जो पिछले 4 दिनों से पूरे छत्तीसगढ़ के एक-एक शहर में घूम रहा है.

जबसे कांग्रेस की सरकार आई है. पिछले 3 वर्षों से सड़क की लड़ाई लगातार जारी रही है. चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों के सिर की छत के लिए हो , बढ़ी हुई बिजली दरों के लिए हो , बेरोजगारी भत्ता या धर्मांतरण का मुद्दा हो और फिर भगवा का अपमान जैसे कांग्रेस के कृत्य हो ऐसे कई मुद्दों को लेकर हम सड़क की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन हद तो तब हो गई जब भूपेश सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत के साथ दुर्व्यवहार की घटना कांग्रेस की अघोषित आपातकाल और बदलापुर की राजनीति को इंगित करती है.

उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी के एक एक कार्यकर्ता के लिए पूरा संगठन साथ खड़ा है. पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा मैं सभी को प्रणाम करता हूं ,एक भाजपा ही है जो अपने कार्यकर्ताओं समर्थकों से प्राप्त सहयोग से ही अपने कार्यो आंदोलनों का संचालन करती है. इसके लिए हमें प्रत्येक कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक के घर घर पहुंचना है इसमे संकलन नहीं संपर्क महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा रायपुर के घटनाक्रम को लेकर बहुतों के मन मे बहुत से प्रश्न है, सबका एक ही जवाब की भाजपा के कार्यकर्ता को अगर कोई परेशान करेगा तो राजेश मूणत और संगठन उसके साथ हमेशा खड़ा मिलेगा. उन्होंने कहा कुछ लोग हमारे परिवार में दूरियों एवं विच्छेद की बाते कर रहे हैं. उन्हें चेतावनी देते हुए राजेश मूणत ने कहा ‘गफलती में मत रहना कांग्रेसियो पूरा भाजपा परिवार एक होकर तुम्हारी ईंट से ईंट बजा देंगे .

भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि यह समर्पण कार्यक्रम 11 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार पुलिस को आगे करके बर्बरता पूर्वक दमनकारी कार्य कर रही है. इसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा 15 फरवरी को एक महा धरना देकर सरकार को चेतावनी दी जाएगी. कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से नंदन जैन ,राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता , नंकुमार साहू, गुंजन प्रजापति,अम्बिका यदु , मनीषा चंद्राकर ,किशोर महानंद, गोपी साहू, हरीश ठाकुर, अमरजीत छाबड़ा, पुष्पेंद्र उपाध्याय, न्नी वर्मा, योगी अग्रवाल , मनोज वर्मा , मृत्युंजय दुबे , मिर्जा एजाज बेग , सत्यम दुआ , रमेश मिर्घानी, चंद्रेश शाह , आशु चंद्रवंशी , बजरंग खंडेलवाल , नवीन शर्मा , राहुल राय अमित महेश्वरी गोविंदा गुप्ता राहुल राव अनुराग अग्रवाल ,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

https://youtu.be/xpyeOI776Nw

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus