रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की महतारी हुंकार रैली को अनुमति नहीं मिली है. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हमने जिला प्रशासन के साथ बैठक कर रूप रेखा बता दी है. अब सरकार के दबाव में आकर लोकतंत्र की हत्या करने नहीं दी जाएगी. हम अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही आगे बढ़ेंगे. कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा.

बता दें कि शराबबंदी और महिलाओं पर बढ़ते अपराध समेत तमाम मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार रैली निकालने जा रही है. 11 नवंबर को बिलासपुर में प्रस्तावित महतारी हुंकार रैली की रणनीति को लेकर बुधवार को बैठक भी ली गई थी. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने हुंकार रैली पोस्टर का विमोचन किया.

रैली का पोस्टर रिलीज

महिला मोर्चा ने पोस्टर का टैग लाइन ‘माताओ बहनों की हुंकार गद्दी छोड़ो सरकार’ रखा है. पोस्टर में महिला उत्पीड़न से लेकर यौन अपराध का जिक्र किया गया है. इसके अलावा शराब की होम डिलीवरी, कमीशनखोरी और माताओं बहनों को कर्ज माफी के वादे का भी जिक्र किया गया है.

इसे भी पढ़ें :