नेहा केशरवानी, रायपुर. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा ने आज राजधानी में रैली निकाली. तेलीबांधा ब्रिज के पास स्थित शराब दुकान के सामने प्रदर्शन किया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर शराबबंदी का वादा निभाने की मांग उठाई.
भाजपा महिला मोर्चा ने तेलीबांधा तालाब से लेकर शराब दुकान तक रैली निकालकर आसपास की महिलाओं को अपने मोर्चे में जोड़ा. इसके बाद ब्रिज के पास स्थित शराब दुकान के सामने बैठककर महिलाओं ने प्रदर्शन किया और सरकार को शराबबंदी का वादा याद दिलाया. भाजपाइयों ने कहा, आज पौने 4 साल हो गए अब तक शराबबंदी नहीं हुई, शराब के कारण क्राइम बढ़ रहा है.
महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा साहू ने कहा, पूरे छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री बढ़ गई है. पहले शराब भट्टियों में मिलती थी पर जब से कांग्रेस सरकार आई है तब से घर-घर भिजवा रहे. हम महिलाओं के हक के लिए आज लड़ाई लड़ने आए हैं, जब तक सरकार शराब दुकानें बंद नहीं करेगी आगे और आंदोलन करेंगे.
पूरे मंडल में हल्ला बोलेगी महिला मोर्चा
प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा, सरकार ने नशा मुक्त छत्तीसगढ़ का वादा किया था, आज तक उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया. महिला मोर्चा पूरे मंडलों में हल्ला बोल कार्यक्रम करेगी. लोगों को जागरूक भी करेगी. इस आंदोलन में सभी महिलाएं भी साथ दे रही है. नशा मुक्त छत्तीसगढ़ होना चाहिए, इसकी पहल कांग्रेस सरकार नहीं कर रही है, इसलिए हमें प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
प्रदेश में धड़ल्ले से बिक रही अवैध शराब
पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने कहा, भाजपा ने कांग्रेस सरकार को उनका वादा याद दिलाया. विधानसभा के चुनाव में वादा किया गया था कि कांग्रेस की सरकार होगी तो प्रदेश में शराबबंदी लागू हो जाएगी. शराबबंदी तो लागू नहीं हुई, बल्कि अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. हम सरकार से मांग करते हैं कि शराबबंदी लागू करें अन्यथा सत्ता छोड़ दे. नैतिकता के आधार पर सत्ता पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. शराब के कारण हत्याएं हो रही है. सरकार को आंदोलन का असर नहीं होता. जब भी चुनाव होगा, इनका सफाया निश्चित है. देशभर के कांग्रेस पार्टी शराब के पैसे से चल रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक