भाजपा महिला मोर्चा जालंधर प्रधान आरती राजपूत ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उक्त जानकारी आरती ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

वीडियो जारी कर आरती ने कहा कि चुनावों से पहले पार्टी ने बैठकें कर राय ली थी, उस एक चीज को नहीं माना गया। आरती का कहना है कि मेरा सुशील रिंकू और अंगुराल से कोई नीजी झगड़ा नहीं है लेकिन हमारी मांग थी कि उम्मीदवार भाजपा का ही होना चाहिए थे।

आरती का कहना है कि जिनके खिलाफ हम बोलते आए है, उनके लिए हम वोट नहीं मांग सकते है, मेरे से नहीं होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं एक समाजसेवी बनकर ही रहना पसंद करूंगी।