कुंदन कुमार, पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा एक बड़े विवाद में फंस गई है। दरभंगा के बिठौली में यात्रा के दौरान मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया है।
वीडियो सामने आने के बाद पटना के गांधी मैदान थाने में भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि यात्रा के मंच से पीएम मोदी को गालियां दी गईं और अपमानजनक नारे लगाए गए।
तेजस्वी-राहुल की तस्वीरों को पैरों से कुचला
इस पूरे विवाद को लेकर पटना में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरें सड़क पर फेंककर उन्हें पैरों से कुचल विरोध जताया।
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की महिला नेताओं ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर की गई अभद्र टिप्पणी सिर्फ एक व्यक्ति का अपमान नहीं, बल्कि पूरे देश की “मां-बहनों” का अपमान है। विपक्ष बौखलाहट में इस तरह की हरकतें कर रहा है।
यह देश की जनता का अपमान
बीजेपी महिला नेताओं ने चेतावनी दी कि देश की जनता इस अपमान का जवाब आगामी चुनाव में देगी। उन्होंने कहा, यह केवल शब्द नहीं बल्कि गाली है। नरेंद्र मोदी की गलती क्या है? क्या किसी आम नागरिक को भी इस तरह गाली देना स्वीकार्य है? आधी आबादी आज विपक्ष से हिसाब मांग रही है और इसका जवाब जनता चुनाव में देगी।
गौरतलब है कि यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर बिहार में विपक्षी गठबंधन को मजबूत करने की कोशिश में जुटे हैं। लेकिन मंच से हुई इस टिप्पणी ने सियासी माहौल गरमा दिया है और अब यह मामला सीधा कानून के घेरे में पहुंच गया है।
ये भी पढ़ें- ‘यह राहुल और तेजस्वी के खिलाफ एक साजिश’, PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी मामले राजद सांसद सुधाकर सिंह का बयान आया सामने
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए कल्कि करें