कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। हजीरा सिविल अस्पताल में BJP मंडल अध्यक्ष पर हॉस्पिटल कर्मचारी से मारपीट का आरोप लगा है। घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।

दरअसल ग्वालियर के हजीरा सिविल अस्पताल में उस समय हंगामा मच गया, जब BJP के मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तोमर पर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगे। विवाद की जो वजह सामने आई है, उसके मुताबिक अस्पताल में बीते 9 साल से आउटसोर्स पर अपनी सेवा दे रहे कम्प्यूटर ऑपरेटर मंगल भदौरिया हर रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर थे। तभी वहां महाराजा मानसिंह तोमर मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तोमर पहुंचे। 

उन्होंने ऑपरेटर रूम में अंदर आकर मरीज की रिपोर्ट मांगी। जब ऑपरेटर मंगल सिंह ने बाहर लाइन में आकर रिपोर्ट लेने की बात कही तो मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तोमर बिफर गए। उन्होंने अपना रौब जमाते हुए कहा कि सब लोग उन्हें जानते हैं, तुम नही जानते, मैं मंडल अध्यक्ष हूं।

ऑपरेटर मंगल सिंह ने कहा कि मैं नहीं जानता तो मंडल अध्यक्ष योगेंद्र तोमर मंगल सिंह के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गए। पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई,जिसका फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल मामला स्वास्थ्य विभाग के सीनियर अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m