शहडोल. धनपुरी मंडल अध्यक्ष हेमंत सोनी का वायरल आडियो अब सुर्खियों में आ गया है. आडियो में वे किसी को धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर मेरे खिलाफ सोशल मीडिया में लिखा तो घर घुसकर मारूंगा और रिपोर्ट भी करूंगा. इस प्रकार का आडियो अब चर्चा में है. हाल ही में दुष्कर्म मामले में भाजपा के जैतपुर मंडल अध्यक्ष का नाम सामने आने पर उन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था. अब धनपुरी भाजपा मंडल अध्यक्ष का आडियो वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि लगभग 15 दिन पहले जैतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय त्रिपाठी पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम किया था. जिसमें गिरफ्तारी हो चुकी है और पार्टी ने उन्हें उनके पद से भी निष्कासित कर दिया है. अब धनपुरी मंडल अध्यक्ष हेमंत सोनी का वायरल ऑडियो चर्चा में है.

धनपुरी मंडल अध्यक्ष हेमंत सोनी के वायरल आडियो में वह किसी पिंकू नामक व्यक्ति से नाराजगी भरे लहजे में बात करते सुनाई दे रहे हैं. 6 मिनट से अधिक के आडियो में गाली-गलौज, अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कह रहे हैं कि अगर सोशल मीडिया में उनके बारे में कुछ भी लिखा तो न केवल घर में घुसकर मारूंगा बल्कि रिपोर्ट भी दर्ज कराऊंगा.

इस मामले में मंडल अध्यक्ष हेमंत का कहना है कि जो आडियो वायरल हो रहा है, कई माह पुराना है. यह बातचीत उनके और उनके दोस्त के बीच का है. अक्सर दोस्तों के बीच इस तरह की बातचीत होती रहती है. उसी को किसी ने वायरल कर उसे राजनीतिक मोड़ दिया है. इस प्रकार बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं.