रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची 20 अक्टूबर को जारी हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है. चर्चा है कि इस बैठक के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. खबर है कि पहली सूची में पहले चरण के लिए 18 सीटों पर होने वाले मुकाबले के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होगा बाकी सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अलग से किया जा सकता है.
इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे के चलते प्रत्याशी चयन के लिए बनाए गए पर्यवेक्षकों की बैठक टाल दी गई है. अब यह बैठक शाह के दौरे के बाद होगी. बताया जा रहा है कि प्रत्याशी चयन के लिए पर्यवेक्षक 14 अक्टूबर को प्रदेश के सभी 29 संगठन जिलों में जाएंगे. कार्यकर्ताओं से रायशुमारी के बाद पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट संगठन को सौपेंगे. पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक होगी.
बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि प्रदेश चुनाव समिति की बैठक के ठीक बाद प्रत्याशियों के नाम का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिया जाएगा. प्रत्याशियों को लेकर अंतिम निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति ही लेगी. बीजेपी के सूत्र बताते हैं कि पर्यवेक्षकों की ओर से आने वाली रिपोर्ट और संगठन के सर्वे में जीतने वाले प्रत्याशियों के आंकलन के बाद ही बीजेपी उम्मीदवारों का चयन करेगी.
पहले चरण की 18 सीटों में से राजनांदगांव से डाॅ.रमन सिंह, नारायणपुर से केदार कश्यप, बीजापुर से महेश गागड़ा, कोंडागांव से लता उसेंडी, अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं. वहीं जगदलपुर से संतोष बाफना की टिकट पर सशंय है. हालांकि बाफना की दावेदारी अब भी मजबूत है. बाफना के अलावा कमलचंद्र भंजदेव, श्रीनिवास मद्दी और किरणदेव के नामों की भी जमकर चर्चा चल रही है. खैरागढ़ से विक्रांत सिंह और कोमल जंघेल के नाम पर बीजेपी दांव लगा सकती है. वहीं डोंगरगढ़ से मौजूदा विधायक सरोजनी बंजारे के अलावा विनोद खांडेकर और रामजी भारती के नामों की चर्चा है. डोंगरगांव से दिनेश गांधी, भरत वर्मा, नरेश डाकलिया, नीलू शर्मा, निलेंद्र साहू के साथ-साथ टोमन साहू के नाम पर चर्चा चल रही है. खुज्जी विधानसभा सीट से राजिंदर पाल सिंह भाटिया, मधुसूदन यादव, हिरेंद्र साहू और राजेश सिंगी के नामों को लेकर चर्चा चल रही है.
मोहला-मानपुर विधानसभा सीट से कंचल माला भूआर्य, नम्रता सिंह, भोजेश शाह और संजीव शाह में से किसी एक को बीजेपी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से देवलाल दुग्गा, ब्रम्हा नेताम, हेमेंद्र ठाकुर, गौतम उइके और शकुंतला नरेटी के नाम चल रहे हैं. कांकेर विधानसभा सीट से आशा नेताम, हीरा मरकाम, धीरज नेताम, सुमित्रा मारकोले, भागवत नेताम और रामचरण कोर्राम के नाम चर्चाओं में है. इधर केशकाल विधानसभा सीट से सेवकराम नेताम, रामेश्वर उसेंडी के अलावा दूसरे उम्मीदवार भी मैदान में कूदने के लिए तैयार हैं. बस्तर सीट से बीजेपी सुभाऊ कश्यप या जबिता मंडावी पर दांव खेल सकती है. वहीं चित्रकोट विधानसभा सीट से बीजेपी लच्छुराम कश्यप या बैदूराम कश्यप को अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं दंतेवाड़ा में पिछला चुनाव हार चुके भीमा मंडावी के दावेदारी के बीच नंदलाल मुड़ामी, चैतराम अटामी, सुनीता भास्कर भी मजबूत दावेदारी जता रहे हैं.
पहले चरण का नामांकन 23 अक्टूबर तक
दो चरणों में होने वाले चुनावी मुकाबले में पहले चरण का नामांकन 23 अक्टूबर तक जमा किया जा सकेगा. लिहाजा बीजेपी प्रत्याशी चयन की पूरी कवायद इस हफ्ते खत्म कर लेगी.