चंडीगढ़। चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर पद के चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी सरबजीत कौर ने जीत हासिल की है. भाजपा प्रत्याशी को 14 मत मिले, वहीं आप (AAP) प्रत्याशी अंजू कत्याल को 13 मत मिले. निगम में 14 पार्षदों के साथ बड़ी पार्टी होने के बाद भी आप के प्रत्याशी को शिकस्त झेलनी पड़ी.
36 सदस्यीय चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर पद के चुनाव में कुल 28 मत डाले गए थे. इसमें 14 भाजपा के पाले में पड़े, वहीं आप (AAP) की प्रत्याशी को 13 मत मिले. आप (AAP) के एक पार्षद का वोट अवैधानिक करार दिए जाने से पासा भाजपा के पक्ष में पलट गया. मतदान के दौरान कांग्रेस के 7 पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के 1 पार्षद सदन से नदारद रहे.
चुनाव में पहली बार उतरी आप को बड़ी सफलता मिली थी, निगम में उसके 14 पार्षद जीत हासिल कर पहुंचे थे. बड़ी पार्टी होने के बाद भी मेयर का चुनाव हारने के बाद आप (AAP) के पार्षदों ने विधानसभा भवन के अंदर ही विरोध करना शुरू कर दिया और पीठासीन अधिकारी पर पक्षपात करने का आरोप लगाया. यहां तक पुलिस तक बुलाने की नौबत आ गई.