शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीटों की तिथि जारी हो गई है। तिथि जारी होने के साथ ही प्रत्याशी चयन को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है। उपचुनाव को लेकर भाजपा की बैठक पार्टी के कार्यालय में शुरू हो गई है।

बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, खंडवा से टिकट की दावेदार अर्चना चिटनीस, नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान भी पहुंचे हैं। साथ ही विधायक मांधाता और खरगोन सांसद भी बैठक में मौजूद हैं। चर्चा है कि प्रदेश अध्यक्ष खंडवा के टिकट दावेदारों से कुछ देर मे अलग से मुलाकात करेंगे।

इसे भी पढ़ेः पपी के लिए मासूम ने छोड़ा घरः पॉकेट मनी से बच्ची ने ₹5000 में खरीदा पिल्ला, पापा ने डांटा तो उसे धार से लेकर आ गई इंदौर

यह रूटीन बैठकः प्रदेश अध्यक्ष 
बैठक पर वीडी शर्मा ने कहा कि यह रूटीन बैठक है। हम लगातार बैठक करते हैं। उपचुनाव की तैयारी को लेकर बैठक होगी। वहीं टिकट की दावेदारी पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व टिकट किसे मिलना है यह तय करता है। उस फैसले पर कार्यकर्ता काम में जुड़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ेः इस कांग्रेस विधायक और दामाद पर धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज, 8 दिन पहले भी एक और FIR दर्ज हो चुकी है

इधऱ पृथ्वीपुर के कार्यकर्ता बोले- स्थानीय प्रत्याशी को मिले टिकट
भाजपा में टिकट को लेकर घमासान शुरू हो गया है। बड़े मंत्रियों के साथ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का मिलन दौर शुरू हो गया। बीजेपी में भी टिकट को लेकर घमासान शुरू हो गया है। पृथ्वीपुर के कार्यकर्ता वीडी शर्मा से मिलने उनके घर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रत्याशी को टिकट देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर बार बाहरी व्यक्ति को टिकट दे दिया जाता है। जिसके कारण हमें हार का मुंह देखना पड़ता है। चुनाव हारने के बाद वो नेता भी दिखाई नहीं देते हैं।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: MP में आपसी विवाद में तीन लोगों की हत्या, एक का शव गांव में तो दूसरे का रेलवे ट्रैक पर मिला, तीसरे की अस्पताल में हुई मौत