सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बीजेपी के संगठन चुनाव के लिए भाजपा की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में भाजपा के तमाम पदाधिकारी जिलाध्यक्ष, चुनाव समिति, संगठन कमेटी के सदस्य मौजूद हैं.

बैठक में भाजपा में चल रहे प्राथमिक सदस्यता सक्रिय सदस्यता अभियान की एक तरफ समीक्षा होगी, वहीं दूसरी ओर नगरीय निकाय चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और सदस्यों को दायित्व सौंपा जाएगा. बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सदस्यता अभियान प्रभारी गौरीशंकर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह भी शामिल हो सकते हैं.

प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने शुरुआत में बैठक का एजेंडा बताते हुए कहा कि संगठन चुनाव सदस्यता और सक्रिय सदस्यता अभियान की समीक्षा के साथ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस कड़ी में सबसे पहले प्रदेश भर में चलाए गए प्राथमिक सदस्यता अभियान और सक्रिय सदस्यता अभियान की जिलेवार जानकारी ली जा रही है. इसकी शुरुआत रायपुर जिले से की गई है.