रायपुर। असम की तरह उत्तर प्रदेश में भी भाजपा को भूपेश बघेल के प्रचार का फायदा मिल रहा है. असम की तरह उत्तर प्रदेश में भी भूपेश बघेल कांग्रेस को डुबो गए. उत्तर प्रदेश में 3 से 4 सीटें कांग्रेस की आएगी. यह बात पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कही.
डॉ. रमन सिंह ने भाजपा विधायकों की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के साथ हो रही बैठक पर मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा के पक्ष में माहौल है. इस दौरान उन्होंने ‘जनता बीजेपी के साथ, यूपी में कांग्रेस का बंटाधार’ कहते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दहाई के भी आंकड़े तक नहीं पहुंचने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Video : Shane Warne ने 1993 में फैंका था ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा…
वहीं डी पुरंदेश्वरी की मौजूदगी में हो रही भाजपा विधायकों की बैठक पर कहा कि विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के साथ विधानसभा सत्र को लेकर भी रणनीति बनेगी. मोदी सरकार की योजनाओं के साथ भूपेश सरकार की नाकामियों का भी जनता के बीच प्रचार किया जाएगा. बैठक में राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक सहित कई विधायक मौजूद हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक