अमृतांशी जोशी, भोपाल। बीजेपी में बड़ी बैठकों का दौर जारी है। इसकी कड़ी में आज फिर संगठन और सरकार की बड़ी बैठक होगी। सीएम शिवराज सुबह 9. 45 बजे बीजेपी (BJP) दफ़्तर पहुंचेंगे। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल होंगे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

CM शिवराज सिंह चौहान एमपी सकल घरेलू उत्पाद की कार्यशाला के समापन में शामिल होंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में कार्यशाला आयोजित हो रही है। सीएम शिवराज दोपहर 3 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल पहुंचेंगे। घेरलू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित है।

बीजेपी विधायक के पी त्रिपाठी के वायरल ऑडियो मामले में संगठन ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले को लेकर बीजेपी विधायक के पी त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाई गई है। मामले में मंडल अध्यक्ष और मीडिया प्रभारी को पद से हटाया गया है। इधर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संघ ने अल्टीमेटम दिया है। पीड़ित सीईओ पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। कार्रवाई ना होने पर समूचा पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग आज छुट्टी पर रहेगा। काम ना कर विरोध दर्ज के करवाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह का भोपाल दौरा तय हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री शाह 22 अगस्त को भोपाल आएंगे। अमित शाह इंटर स्टेट काउन्सिल की मीटिंग समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का उद्घाटन करेंगे। सहकारिता और नैफेड के कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के बनाए हुए थाने और आवासों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। विधानसभा के सभागार में नई शिक्षा नीति पर संगोष्ठी में भी शामिल होंगे।

अनोखी का अनोखा जन्मदिन सेलिब्रेशन: गोलगप्पे का ठेला लगाने वाले पिता ने बेटी के बर्थ-डे पर फ्री में खिलाया 1 लाख गुपचुप, सीएम और MLA ने दी बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus