रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की एकात्म परिसत में चुनावी समीक्षा बैठक शुरू हो गई है. बैठर में सहसंगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के अलावा विधानसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के भी सभी प्रत्याशी मौजूद हैं. बैठक में चुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशियों के साथ समीक्षा की जाएगी.
बैठक को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि हमारे सभी विधायक जो चुनाव में लड़े हैं, और उनके संचालक, जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, सौदान सिंह की उपस्थिति में मतगणना की तैयारियां, मतगणना के दिन क्या सावधानियां रखनी है, इस पर चर्चा होगी. इसके अलावा 11 तारीख के बाद कार्यक्रम निर्धारित करना है, क्योकि निश्चित तौर पर चौथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है. हमारे लोगों को तैयार करके मतगणना ठीक से कराएं और जीत करके सब रायपुर आयें उसके भी तैयारियों पर चर्चा की जाएगी.