नई दिल्ली. अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री की पहल पर मंदिरों की सफाई करने के शुरू हुए अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को गोल मार्केट स्थित हनुमान मंदिर और करोल बाग स्थित 108 फीट ऊंची हनुमान मूर्ति वाले मंदिर के परिसर की साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया.
इस दौरान भाजपा नेताओं ने मंदिर में हनुमान की पूजा व आराधना भी की. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने गोल मार्केट स्थित हनुमान मंदिर और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने करोल बाग स्थित हनुमान मंदिर परिसर में श्रमदान किया. इस मौके पर पांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस स्वच्छता श्रमदान के रूप में हमें भगवान की भक्ति के साथ- साथ मंदिर परिसर को स्वच्छ कर यहां आने वालों की सुविधा करने का अवसर दिया हैं. वहीं, वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि 22 जनवरी के कार्यक्रम के मद्देनजर धार्मिक स्थलों और घरों की सफाई कर सजाने का काम शुरू हो चुका है.