रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 13वें दिन भाजपा सदस्यों ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया को अमृत मिशन योजना का क्रियान्वयन पर घेरा. काफी देर तक चली बहस के बाद मंत्री के जबाव से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआऊट किया.

भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार कार्ययोजना तक नहीं बना पाई. पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोद दिया गया है, जिससे धूल का गुबार उठता है और लोगों को अस्थमा आदि की तकलीफ बढ़ गई है. नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, इसलिए सड़क की खुदाई की जा रही है. पाइप बिछाए जाने के बाद उसे समतल किया जाता है.

मंत्री ने कहा कि सड़कों की खुदाई के कारण किसी प्रकार की बीमारी फैलने की कोई शिकायत नहीं आई है, इसको लेकर किसी प्रकार का कोई रोष नहीं है.

बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि पहले और दूसरे चरण की स्वीकृति कब मिली, काम कब पूरा होना था? और अगर काम पूरा नहीं हुआ है तो क्या कार्यवाही की गई? इन दोनों चरणों के लिए कितना पैसा स्वीकृत हुआ है ? उन्होंने इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बताया कि प्रथम चरण का 98% काम पूरा हो चुका है, इसी तरह दूसरे चरण का 93% काम पूरा हो चुका है. 30 महीने में काम पूरा होना था.

बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि कितने नलों में पानी पहुंच चुका है? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 61 हजार नलों में से 20 हजार नल तक भी पानी नहीं पहुंचा है. 440 करोड रुपए केवल रायपुर के लिए मिलने के बावजूद भी घरों में पानी क्यों नहीं मिल पा रहा है. समय पर काम पूरा नहीं हुआ है, तो क्या कार्रवाई की गई. मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि 61 हजार घरों में नल लग चुका है. 60 हजार घरों में पानी आ रहा है.

बृजमोहन ने कहा कि पाइप लाइन बिछाने के लिए बनाई गई सड़कों को मिट्टी से ढका जा रहा है, धूल उड़ रही है, लोग बीमार हो रहे हैं, एक्सीडेंट हो रहा है. मंत्री ने कहा कि टेस्टिंग का काम चल रहा है. टेस्टिंग के बाद सड़क निर्माण किया जाएगा. कुलदीप जुनेजा ने भी कहा कि कई जगह टेस्टिंग हो गई है, फिर भी सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही ये कब हो जाएगी.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –