वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। कांग्रेस के शहर जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके वायरल होने के बाद कांग्रेस कमेटी में हड़कंप मच गया. हालांकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश शर्मा ने इस बात का खंडन किया और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मोबाइल फोन का दुरुपयोग करते हुए सदस्यता दिलाने की शिकायत सिविल लाइन थाने में की.

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी पूरे देशभर में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ऑनलाइन सदस्यता अभियान चला रही है. इसी बीच बिलासपुर में शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राकेश शर्मा के भाजपा में शामिल होने की खबर सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. इसके बाद शहर के राजनीतिक गलियारों में खासकर कांग्रेस कमेटी में हड़कंप मच गया. सोशल मीडिया पर राकेश शर्मा के भाजपा में शामिल होने का सर्टिफिकेट तेजी से सर्कुलेट होने लगा. राजनीतिक लोगों की तरह-तरह की बातें भी सामने आने लगी.

हालांकि, दोपहर होते-होते राकेश शर्मा ने इस पूरे मामले का खंडन करते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सिविल लाइन थाने में उनके मोबाइल का दुरुपयोग करते हुए फर्जी सदस्यता दिलाने की शिकायत दर्ज की है. पूरे मामले में जांच की मांग करते हुए सदस्यता अभियान पर गंभीर सवाल उन्होंने खड़े किए हैं.