रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के देशव्यापी सदस्यता अभियान के परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश स्तरीय बैठक/कार्यशाला आयोजित की गई. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने उपस्थित पदाधिकारियों औरजनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन किया.
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने अपने मार्गदर्शन में कहा कि यह संगठन पर्व की शुरुआत है और इसमें पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाना है. आज हमारे लिए वातावरण अनुकूल है. देश में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्रित्व में तीसरी बार सरकार बनी है और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है. पिछली सदस्यता समाप्त हो गई है,अब फिर से सभी को सदस्य बनाकर,भारत के विकसित देश बनने की यात्रा में सहभागी बनाना है. देश की आजादी के बाद जो नीतियां थीं, वह देश के अनुकूल नहीं थी. डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी कश्मीर के मुद्दे पर शहीद हो गए. यह ध्यान रखें कि जनसंघ का गठन जिस भाव से हुआ वह सभी के बीच पहुंचे.
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सिंह ने कहा कि आज भाजपा कार्यकर्ताओं की तपस्या और त्याग के बल पर ही सबसे बड़ी पार्टी बनी है. हमने कभी विचारधारा के साथ कोई समझौता नहीं किया. धारा 370 खत्म करके , लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर हमने अपनी इसी वैचारिक प्रतिबध्दता का परिचय दिया है. एक पर्व की तरह हम इस सदस्यता अभियान को मनाएं. सिंह ने 2014, 2019 से लेकर अब तक के सदस्यता अभियान की जानकारी देकर बताया कि पार्टी की सदस्यता ऑनलाइन इस बार भी होगी. सदस्यता के लिए जाते समय साहित्य के साथ सरकार की उपलब्धियां बताना है और पार्टी के उत्कृष्ट चाल, चरित्र, चेहरे के बारे में भी बताएं.
ऑनलाईन सदस्यता के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सिंह ने कहा कि जिन सदस्यों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वे मिस्ड कॉल करेंगे. इसके बाद उनके पास लिंक आएगा जिसे अन्य सदस्य के स्मार्ट फोन पर भेजकर सदस्यता ले सकेंगे. सिंह ने कहा कि सदस्यता अभियान के लिए 31 अगस्त तक बूथ स्तर पर बैठकें करनी है. सदस्यता के विभिन्न चरणों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सदस्यता विस्तारक अब सदस्यता सहयोगी होंगे. सभी बूथों पर सांसदों, विधायकों, जि.पं. अध्यक्षों, महापौरों को भी लक्ष्य दिए जाएंगे और सभी बूथ स्तर तक जाएंगे. प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में 100 विशिष्ट जनों को सदस्य बनाना है. अटल के जन्म शताब्दी वर्ष के निमित्त 20 सदस्य बनाना है. इसके बाद सक्रिय सदस्यता के लिए काम होगा. सक्रिय सदस्य के संबंध में प्रदेश और जिला अध्यक्ष निर्णय लेंगे.
भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरूण सिंह ने कहा कि सभी पार्टी कार्यालयों में ‘सदस्यता अभियान संगठन पर्व’ की जानकारी अलग अलग माध्यमों से दे, सोशल मीडिया में पोस्ट करें, इससे वातावरण बनेगा तो सदस्य संख्या में अप्रत्याशित वृध्दि होगी. इस संबंध में किसी भी बिन्दु पर केन्द्रीय कार्यालय में हेल्प सेंटर से संपर्क कर मार्गदर्शन ले सकेंगे. सिंह ने कहा कि सदस्यता मिस कॉल, नमो एप और क्यूआर कोड से ली जाएगी. इसमें अपना पूरा लोकेशन और पता अवश्य देना होगा. जिन क्षेत्रों में नेटवर्क बिल्कुल नही है, वहां प्रादेशिक टीम सुनिश्चित करेगी कि वहां पेपर सदस्यता ही स्वीकार होगी.
भारत के विश्वगुरु बनने की यात्रा में भाजपा का सदस्य बनकर सहभागी बने : विष्णु देव साय
समाज के सभी वर्गों तक पहुचेंगे,जहां कमजोर वहां देंगे विशेष ध्यान: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इस सदस्यता अभियान को संगठन पर्व के रूप में मनाना है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा सफल रही है और प्रदेश औरकेन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है. सभी कार्यकर्ताओं को समय देकर इस अभियान को सफल बनाना है. सदस्यता अभियान में हमें उन क्षेत्रों पर फोकस करना है जहां हम कमजोर रहते है और सभी समाज औरसभी वर्गों का समर्थन हासिल करना है. इस दौरान प्रदेश और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की चर्चा की जाए और साथ ही पार्टी के भावी कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे में बताया जाए. साय ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ के लिए काम कर रही हैं और भ्रष्टाचार के दोषी सीखचों के पीछे जा रहे है. इस तरह भाजपा के प्रति बढ़ते विश्वासपूर्ण वातावरण का लाभ उठाकर हम सदस्यता अभियान को सफल बनाए.
भाजपा ही एकमात्र कार्यक्रम आधारित राजनीतिक दल है – किरण सिंह देव
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज यह कार्यशाला बहुत महत्वपूर्ण है. सदस्यता अभियान की इस कार्यशाला में सदस्यता के विभिन्न चरणों का कुशल सम्पादन करने के संबंध में हम सब सक्रिय हो. हमारा सबसे प्रमुख कार्यक्रम सदस्यता अभियान है. भाजपा ही एकमात्र कार्यक्रम आधारित राजनीतिक दल है. लेकिन तेजी से काम करें. पिछला सदस्यता अभियान 6 माह तक चला था लेकिन इस बार दो-ढाई माह की अवधि में यह कार्य पूर्ण करना है. देव ने कहा कि यह हमारा महत्वपूर्ण कार्य है. और किसी अन्य राजनीतिक दल में इसके प्रति गंभीरता नहीं दिखाई देती. इसलिए अब प्राथमिकता के आधार पर सबको सदस्यता अभियान में जुटना है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विकसित भारत का संकल्प व्यक्त किया है, उसमें पार्टी के सभी सदस्यों की महती भूमिका है, इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा करके पार्टी को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाना है.
बूथ स्तर तक प्रवास करके सदस्यता अभियान को पूर्ण करना है – अजय जम्वाल
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि कोरोना, चुनाव व्यस्तता के चलते इस बार 10 साल बाद हमें संगठन पर्व मनाने का अवसर मिला है. सभी कार्यकर्ता 1 सितंबर से 31 अक्टूबर तक अपने लक्ष्य को अर्जित करें, इसके लिए हमें संगठन पर्व को अपनी प्राथमिकता में रखना है. इस बार के सदस्यता अभियान में एकदम सटीक डाटा मिले, इसके लिए बूथ स्तर तक प्रवास करके सदस्यता अभियान को पूर्ण करना है. भाजपा के 6 बार प्रधानमंत्री देश में रहे और भाजपा मजबूत पार्टी बनकर उभरी है. भाजपा विकसित भारत के लक्ष्य की ओर बढ़ता हुआ अग्रणी देश के रूप में भारत खड़ा है. इसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की लगन और राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना की अहम भूमिका रही है. हम सबकों अजेय भारत की कल्पना को साकार करने के लिए पार्टी को सर्वग्राही, सर्वस्पर्शी बनाना होगा.
2025 में हमारे वैचारिक अधिष्ठान का शताब्दी वर्ष है – पवन साय
प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता के रूप में हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कार्य करें. यह लक्ष्य जब संगठन औरसत्ता के सामने होता है, तब वह आगे बढ़ता है. 2025 में हमारे वैचारिक अधिष्ठान का शताब्दी वर्ष है. संगठनात्मक दृष्टि से सदस्यता अभियान हमें दो माह में पूर्ण करना है. 1 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य है. ऐसे भी कई बूथ है जहां भाजपा कार्यकर्ताओं को ज्यादा ध्यान देना है ताकि पार्टी को नुकसान न हो और पार्टी के वैचारिक धरातल को हमें मजबूत बनाना है. इस निमित्त सभी जिलों की बैठक 22 से 24 अगस्त तक होगी. 1 सितंबर को प्रधानमंत्री दिल्ली से सदस्यता ग्रहण कर अभियान शुरु करेंगे. अगले दिन 2 सितंबर को प्रदेश और 3 सितंबर को जिला मुख्यालयों में और फिर मंडल मुख्यालयों तक समारोह पूर्वक सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी. शक्तिकेन्द्र संयोजक, सह संयोजक औरसदस्यता सहयोगी मिलकर 30 अगस्त तक अभियान की संरचना पूर्ण करेंगे. साय ने बताया कि जन प्रतिनिधियों को भी सदस्यता का लक्ष्य दिया गया है ताकि सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़े और सभी लोगों को 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया. कागजी और ऑनलाइन सदस्यता का अपडेट केन्द्र तक जाएगा इसलिए सदस्यता फार्म और ऑनलाइन डाटा अपडेट रखना है. सांसदों और विधायकों जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौरों को व्यक्तिगत रूप से सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. विषय की सुगम जानकारी के लिए जिला और मंडल स्तर पर भी कार्यशाला होगी जिसमें सभी प्रमुख पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. साय ने सदस्यता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया. सदस्यता के लिए फार्म अपडेट करने और ऑनलाइन अपडेट करने के लिए दायित्व दिया जाएगा.
हर स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति होगी, सभी को देंगे लक्ष्य – अनुराग सिंहदेव
सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान की कड़ियों पर ध्यान दें. 2014 में सदस्यता अभियान में 22 लाख सदस्य बनाए गए और 2019 में 9 लाख सदस्य बनाए गए थे. कुल 31.40 लाख सदस्यों को पुनः सदस्यता दिलाई जाएगी. चुनावी रणनीति की तरह ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. इस निमित्त जिला, मंडल स्तर पर भी कार्यशालाएं होंगीं और मंडल, बूथ प्रभारी नियुक्त होंगे. सभी बूथ नेताओं को एक-एक मंडल का सौंपा जाएगा. संगठन महापर्व का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाना है. सभी सदस्यता टोली सीधे बूथ स्तर पर पहुंचेगी और 200 सदस्य बनाएंगे. द्वितीय चरण में व्यावसायिक, शैक्षिक आदि सार्वजनिक संस्थानों और कमजोर क्षेत्रों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. तीसरे चरण में सक्रिय सदस्य बनाएं जाएगे. पेपर और ऑनलाइन सदस्यता का सटीक डाटा प्रदेश प्रदेश और केन्द्र स्तर तक पहुंचे, इसका ध्यान रखा जाना है.
बैठक में अपेक्षित श्रेणी के प्रदेश कोर ग्रुप, भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारी औरकार्यसमिति सदस्य, मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी-सह प्रभारी, सांसद (लोकसभा औरराज्यसभा), विधायक, प्रदेश सदस्यता अभियान टोली, जिला प्रभारी सह प्रभारी, जिलाध्यक्ष- महामंत्री, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, सह संयोजक, निगम महापौर, नेता प्रतिपक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जिला सदस्यता अभियान टोली, और नगर पालिका अध्यक्ष इस बैठक में शामिल हुए.
इस अवसर पर ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सु सरोज पांडे ,केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े, टंकराम वर्मा, श्यामबिहारी जायसवाल, लखनलाल देवांगन, दयालदास बघेल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने किया,बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सव्वनी ,शिवरतन शर्मा,लक्ष्मी वर्मा ,सरला कोसरिया महामंत्री संजय श्रीवास्तव, भरत वर्मा,रामजी भारती सहित वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता माजूद रहे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक