संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने आज मुंगेली जिले के लोरमी पहुंचे. यहां उन्होंने आगामी चुनाव (नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव) को लेकर कार्यकर्ताओं को चार्ज किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पूरे गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया. इसके बाद भाजपा नेता भाजपा कार्यालय में आयोजित विधानसभा स्तरीय सदस्यता सहयोगी बैठक में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं में अभियान के लिए नई उर्जा का संचार किया.

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम में कहा कि यह महत्वाकांक्षी अभियान देश के प्रत्येक गांव, घर और प्रत्येक नागरिक तक पहुंचने का लक्ष्य रखता है. इसका उद्देश्य सभी भारतवासियों को ‘विकसित भारत’ के हमारे संकल्प से जोड़ना और उन्हें इस राष्ट्रीय लक्ष्य का हिस्सा बनाना है. उन्होंने आगे कहा कि आपकी सक्रिय भागीदारी ‘अंत्योदय’ के संकल्प को साकार करने और ‘विकसित भारत 2047, विकसित राजस्थान’ के हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

वहीं मंत्री टंकराम वर्मा ने भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने और तेजी लाने की अपील की है. इसके अलावा राजस्व मंत्री वर्मा ने धमतरी कलेक्टर-तहसीलदार विवाद को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें खबर मिली है कि किसी तहसीलदार को सस्पेंड किया गया है, उनके खिलाफ में वहां लामबंद हो रहे हैं. इस पर देखने और बात करने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि नेताओं का चुनाव हो गया है, अब यह कार्यकर्ताओं का चुनाव होना है. जो कार्यकर्ता लक्ष्य के साथ काम करेंगे, लोगों के घर जा जाकर सदस्य बनाएंगे उनके लिए यह नेता बनने का अवसर है. आज संकल्प लेने का दिन है, इसी उद्देश्य के सांथ अटल बिहारी बाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ राज्य को बनाया था. उनके सपनों को हमें अब साकार करना है.