रायपुर. विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार अब तक न तो मंत्री पचा पाए हैं, और न ही कार्यकर्ता. लिहाजा बीच-बीच में कभी बयानों के जरिए तो कभी दबे-छिपे तरीके से दर्द निकल रहा है. ऐसे में भाजपा सरकार में मंत्री रहीं रमशीला साहू ने अपना वाट्सएप डीपी क्या बदला, उसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे.
रमशीला साहू ने अपने वाट्सएप डीपी में अपनी मां के पीछे कतारबद्ध चल रहे बतखों की फोटो लगाकर संदेश लिखा है, नेतृत्व का उद्देश्य लोगों को सही रास्ता बताना है, हुकूमत करना नहीं…माना जा रहा है इस डीपी के जरिए उन्होंने पार्टी नेतृत्व को अपरोक्ष तरीके से संदेश देने के लिए किया है. अब देखना है कि भाजपा का नेतृत्व इस बिना कुछ कहे बहुत कुछ कहने वाले संदेशों पर क्या कदम उठाती है.
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व में रमशीला साहू की दावेदारी को नजरअंदाज करते हुए दुर्ग ग्रामीण से जागेश्वर साहू को टिकट दिया था. वहीं कांग्रेस ने प्रतिमा चंद्राकर की दावेदारी को दरकिनार करते हुए ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया था. जनता ने फैसला कांग्रेस के पक्ष में दिया था. ताम्रध्वज साहू ने 60711 मत हासिल किए, वहीं जागेश्वर साहू को 40257 मत मिले. इस तरह ताम्रध्वज ने 20 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की थी.