अविनाश श्रीवास्तव/सासाराम। बिहार सरकार में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जनक राम ने शुक्रवार को सासाराम में कांग्रेस और राजद पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने कांग्रेस को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तो राजद को अपराधियों का गिरोह करार दिया। उन्होंने कहा कि महागठबंधन जनता को बार-बार लूटने वाली ताकतों का एकजुट समूह है जिसे बिहार की जनता बार-बार खारिज कर चुकी है।
कांग्रेस ने देश को लूटा, राजद ने प्रदेश को
मंत्री जनक राम ने कहा कांग्रेस ने एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह देश को लूटा वहीं राजद ने अपराधियों के साथ मिलकर बिहार को लूटने का काम किया। जिस तरह पहले छोटे-छोटे चोर गिरोह बनाकर लोगों को लूटते थे ठीक उसी तरह राजद ने भी एक अपराधी गिरोह की तरह काम किया।
लालू परिवार को जनता पहचान चुकी है
राजद पर हमला बोलते हुए मंत्री ने कहा कि लालू परिवार को जब भी सत्ता मिली उन्होंने बिहार को पीछे धकेलने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इनकी मंशा सिर्फ लूटपाट की रही है। लेकिन अब बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है और पिछले 20 वर्षों से इन्हें सत्ता के दरवाज़े तक भी नहीं पहुंचने दिया।
नीतीश कुमार ही बिहार के भविष्य
मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वे ही वह नेता हैं जिन्होंने बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया। पिछले 20 वर्षों से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सुरक्षित और विकासशील बना है। आज भी और आने वाले समय में भी बिहार की बागडोर नीतीश कुमार के ही हाथों में रहेगी।
सासाराम में विभागीय बैठक के दौरान दिया बयान
जनक राम शुक्रवार को सासाराम परिसदन भवन में अपने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर यह तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब इन लुटेरी पार्टियों को एक और मौका देने वाली नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें