सोहराब आलम, मोतिहारी। बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। एक तरफ आज जहां, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समते कई नेताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, नामांकन से जुड़ी एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है, जहां बीजेपी विधायक सह गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान का नामांकन नहीं हो पाया।
दरअसल मंत्री कृष्णनंदन पासवान सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपने आवास से अरेराज अनुमंडल कार्यलाय नामंकन करने पहुंचे, लेकिन जब वो कार्यलाय में नामांकन पर्चा दाखिल करने पहुंचे तो हरसिद्धू के निर्वाचन पदाधिकारी इति चतुर्वेदी ने उनका नामंकन पर्चा दाखिल करने से इंकार कर दिया।
वहीं, नामांकन नहीं होने को लेकर मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने बताया कि, उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम था और इस वजह से नामांकन कार्यलाय पहुंचने में देरी हो गई, जिस कारण उनका नामंकन दाखिल नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि, दूसरे दिन नामंकन पर्चा लाकर जमा करा दिया जाएगा। नामंकन नहीं होने पर मंत्री लौट कर जनसभा में शामिल होने अरेराज हाई स्कूल के मैदान में पहुंच गए।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव ब्रेकिंग: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, मैथिली ठाकुर को इस विधानसभा से मिला टिकट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें