लखनऊ. भाजपा के नेता औऱ मंत्री पार्टी की फजीहत कराने का कोई मौका छोड़ नहीं रहे हैं. इसे नजदीक आ रहे चुनाव का असर कहें या कुछ और. अब नेताओँ औऱ मंत्रियों के ऊटपटांग बयानों का मौसम शुरु हो गया लगता है.

उत्तर प्रदेश में भाजपा के कद्दावर मंत्री हैं, मुकुट बिहारी वर्मा. इनके पास सहकारिता मंत्रालय है. मंत्री जी ने ऐसा बयान दे डाला जो सरकार के लिए मुसीबत का सबब बन गया है. दरअसल, मंत्री जी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि-हम राम मंदिर बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. ऐसे में आप मंदिर कैसे बनाएंगे. इस सवाल के जवाब में मंत्री जी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट भी हमारा है, न्यायपालिका भी हमारी है, सरकार भी हमारी है औऱ मंदिर भी हमारा है तो मंदिर तो बनेगा ही.

ओवर कांफिडेंस में मंत्री जी का ये बयान उनके साथ पार्टी के लिए भी फजीहत का सबब बन गया. तुरंत विपक्ष ने भाजपा को मंत्री के बयान पर निशाने पर ले लिया. अब पार्टी सफाई देती फिर रही है. उधर मंत्री जी ने तुरंत लीपापोती करते हुए कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है. उधर चुनावी सीजन में विपक्ष अब इस बयान पर भाजपा को घेरने में जुट गई है.