कुंदन कुमार, पटना. पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आज बुधवार (5 मार्च) को तेजस्वी यादव युवाओं के साथ संवाद करेगें. राजद के युवा चौपाल लगाने पर पूर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक रामसूरत राय की प्रतिक्रिया सामने आई है. रामसूरत राय ने पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, युवा चौपाल लगाने से बिहार की जनता उनको स्वीकार नहीं करेगी, जब उन्होंने आम लोगों को सम्मान नहीं दिया, काम नहीं किया, तो ऐसे लोगों से युवाओं को सतर्क रहना चाहिए.

‘युवाओं का अंधकार में ले जा रही राजद’

राम सूरत राय ने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा युवाओं का भविष्य उज्जवल करने का काम किया जा रहा है. वही राजद द्वारा उसको अंधकार में ले जाने का काम किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष द्वारा सम्राट चौधरी को नकली नेता बताए जाने पर उन्होंने कहा कि, ये बात जनता जानती है, नकली नेता कौन है?

तेजस्वी यादव को बताया नकारा

उन्होंने कहा कि, हमारी पार्टी कोई लिमिटेड कंपनी नहीं है. परिवारवाद की पार्टी नहीं है. हमारी पार्टी राष्ट्र हित में काम करती है. अगर उनको भी लगता है कि नए लोग भाजपा में आते हैं और बड़े पद पा लेते हैं, हिम्मत है तो राजद भी अपने पार्टी में नए लोग को लाएं और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाएं, नेता प्रतिपक्ष बनाएं. वहीं उन्होंने तेजस्वी द्वारा आशीर्वाद मांगे जाने पर कहा कि, बिल्कुल उन्हें आशीर्वाद है. लेकिन घर की चाबी ऐसे व्यक्ति को दी जाती है, जो उसके लायक है. ना कि नकारे को लालू जी ने जिसे चाबी दिया है, वो किसी काम का नहीं है.