सदफ हामिद, शब्बीर अहमद, भोपाल। देश में महंगाई से हाहाकार मचा हुआ है और इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और कांग्रेस जिम्मेदार हैं। नेहरु के भाषण की वजह से ही देश की अर्थव्यवस्ता बिगड़ी है। यह कहना है मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का। विश्वास सारंग के इस अजीबो गरीब बयान पर सूबे की सियासत गरमा गई है। जवाब में कांग्रेस ने बीजेपी को मोदी के काला धन वापस लाने से लेकर अच्छे दिन के भाषणों की याद दिलाई है।

दरअसल विश्वास सारंग 11 जुलाई को युवक कांग्रेस द्वारा महंगाई और पेगासस जासूसी के मुद्दे पर विधानसभा के घेराव के ऐलान किए जाने पर महंगाई का ठीकरा नेहरु पर फोड़ा और इसके लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है। विश्वास सारंग ने कहा, “कांग्रेस को 10 जनपथ पर प्रदर्शन करना चाहिए। लाल किले की प्राचीर से दिए नेहरू के भाषण के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ी है। नेहरू और कांग्रेस महंगाई के लिए ज़िम्मेदार हैं। महंगाई अर्थव्यवस्था एक दो दिन में नहीं बढ़ती।”

सारंग के बयान ने अब सियासी तूल पकड़ लिया है। कांग्रेस मंत्री के बयान पर लगातार हमलावर है।  इसके बाद भी मंत्री विश्वास सारंग अभी भी अपने बयान पर कायम हैं। वे अब भी देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था और महंगाई के लिए नेहरु को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें ः निजी अस्पतालों पर सरकार ने कसी नकेल, राजधानी के 10 सहित प्रदेश के 60 नर्सिंग होम के लायसेंस निरस्त, 392 को नोटिस

जब सुई भी नहीं बनती थी तब टेक्नोलॉजी लाए- पूर्व मंत्री

पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा विश्वास सारंग की मानसिकता पर दया आती है। जो व्यक्ति 60 साल पहले चला गया, उसके लिए इस तरह का बयान देना उनकी मानसिकता को जाहिर करता है। देश मे जब सुई भी नही बनती थी तब वह टेक्नोलॉजी के काम भारत मे लेकर आये।

भाजपा के सारे नेता पागल हो गए- कांग्रेस

उधर कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने विश्वास सारंग के बयान पर कहा कि ये इसी तरह के अनर्गल बयान बाजी कर विषय को विषयांतरित करना चाहते हैं। आज महंगाई बेरोजगारी और किसानों की समस्या बहुत बड़ी समस्या है, ये इसका समाधान तो नहीं कर पाए। इनको तो बात करना चाहिए मोदी ने जो भाषण दिया था अच्छे दिन के जो नारे दिए थे काला धन लाने का बात कही गई थी दो करोड़ प्रतिवर्ष नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी। तो क्या ना समझत थे, बिना समझे बोल दिया था, क्या देश की जनता पागल है कि मोदी जी पागल हैं।  यह विश्वास सारंग को बताना चाहिए या भाजपा के सारे नेता पागल हो गए हैं, जो समझ में नहीं आ रहा है कि हम देश को किस दिशा में लेकर आ गए हैं और कैसे सम्हलेगा। आज जनता इनसे बहुत नाराज है आने वाले समय में यह बगैर किसी सुरक्षा व्यवस्था के कहीं आ जा नहीं सकते इतना ज्यादा असंतोष है।

बेरोजगारों में नौजवानों में इतना असंतोष है, आज हर कोई आंदोलित है । 15 दिन से हमारे पंचायत कर्मी पंचायत विभाग के जितने लोग हैं आंदोलनरत हैं। गांव की व्यवस्था चरमा गई है, गरीब परेशान हैं। गांव की सारी जिम्मेदारी रोजगार सहायक, सचिव इनके उपर है।

अपनी अव्यवस्था और नाकामियों को दबाने के लिए ये हमारे नेताओं को जबरदस्ती बदनाम करने का काम कर रहे हैं। हमारे नेताओं ने देश के चहुमुखी विकास करने का काम किया है। देश को आगे ले जाने का काम किया है, चाहे वह शिक्षा हो, चाहे स्वास्थ्य हो, कृषि हो।  उन्होंने देश के लिए बलिदान भी दिया है और देश की तरक्की में अग्रणी भूमिका निभाई है इनके जैसा काम नहीं किया है।