उत्तर प्रदेश सरकार में ताकतवर मंत्री रहे राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह मौजूदा समय के हालात पर बहुत नाराज दिखे. दरअसल, बीजेपी की पट्टी विधानसभा में मतदाता सम्मान समारोह आयोजित किया था, जिसमें मोती सिंह ने अपनी ही सरकार के कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए. राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कहा कि थानों और तहसीलों में ऐसा भ्रष्टाचार उन्होंने अपने चार दशक से ज्यादा के राजनैतिक जीवन में कभी नहीं देखा.

मंत्री रहे और बीजेपी के कद्दावर नेता मोती सिंह का वीडियो वायरल हो रहा है. मोती सिंह ने सरकार पर हावी नौकरशाही की कार्यशैली पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि कहा कि उन्हें यह कहने में ये तनिक भी संकोच नहीं है कि उनके राजनीतिक जीवन के 42 सालों में तहसील और थाना स्तर पर ऐसा भ्रष्टाचार न कभी उन्होंने देखा और न ही वो इसकी कल्पना कर सकते हैं.

वीडियो में सुना जा सकता है कि मोती सिंह यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं कि जिलों में बिजली थाने खुल गए हैं. एक बल्ब हमने घर में ज्यादा क्या जला लिया, तुरंत बिजली वाले पुलिस थाने पहुंच जा रहे हैं. लुटेरे की तरह लूट लेते हैं. 135 का मुकदमा लिखाने की धमकी दी जाती है. क्या हम अपराधी हैं, हम पर कार्रवाई कर देते हैं. हम कोई हाथरस के बाबा हैं, जो हम कह रहे हैं कि हमारे पैरों की धूल ले लो.

हमारा काम हो या न हो, लेकिन…

पूर्व मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पुराने नेताओं का अभिनंदन सिर्फ जुबानी जमा खर्च से नहीं होने वाला, आपका अभिनंदन सिर्फ आपके माथे के चंदन की रक्षा के साथ ही संभव है. केसरिया कपड़े को अगर कंधे पर रखें तो आपका सम्मान हो, आपकी समाज, पार्टी नेता कद्र करें. हमारा काम हो या न हो, लेकिन आपका सम्मान बना रहना चाहिए.

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

मोती सिंह का वीडियो वायरल होती ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरु कर दिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ”भाजपा राज में ‘तहसील और थाने के अभूतपूर्व रिकॉर्ड तोड़ भ्रष्टाचार’ पर भाजपा के लोग ही जब प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं तो क्या इस अकल्पनीय ‘भाजपाई भ्रष्टाचार’ पर कार्रवाई करने के लिए और कुछ सबूत चाहिए? अब देखते हैं बुलडोज़र किस ओर मुड़ता है.”

कौन हैं पूर्व मंत्री मोती सिंह

मोती सिंह प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा से लगातार 4 बार के विधायक रहे. वे सीएम योगी के खास सिपहसालारों में से एक माने जाते हैं. 2017 में यूपी सरकार में वो कैबिनेट मंत्री रहे. 2003 में यूपी सरकार में कृषि मंत्री की जिम्मेदारी के तौर पर काम किया. मोती सिंह 1996 से 2007 तक विधायक रहे. फिर 2017 में जीते. 1989 में उन्होंने पहला कांग्रेस के टिकट पर लड़ा, लेकिन इसमें वे हार गए. 1996 में बीजेपी के टिकट में फिर चुनावी मैदान में उतरे, जिसमें उनको जीत मिली.

Uttarakhand Landslide Video: फिर दरक रहे देवभूमि के पहाड़! जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे 48 घंटों से बंद

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m