वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के स्थानीय नेता नवीन मसीह पर गुंडागर्दी, मारपीट और दहशत फैलाने का गंभीर आरोप लगा है. आरोप है, कि पारिवारिक विवाद में नवीन मसीह ने खुलेआम अपने सगे भाई के घर पर घुसकर दबंगई की. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता घर की महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है.

मामला बुजुर्ग दंपत्ति राकेश मसीह और उनकी पत्नी से जुड़ा है. बताया जा रहा है, कि तारबाहर क्षेत्र में रहने वाले नवीन मसीह और राकेश मसीह दोनों भाई हैं. उनके बीच जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद है. जिसकी वजह से रविवार को उनके बीच विवाद हुआ, जिस पर नवीन व उसके साथियों पर घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. घटना को लेकर तारबाहर थाने वीडियो के साथ शिकायत की गई है, जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.

देखें घटना का वायरल वीडियो: