कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा को लेकर पूरे देश और बिहार में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. आज सोमवार (9 दिंसबर) को राजधानी पटना में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने पार्टी कार्यालय से आयकर गोलंबर तक आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी शामिल हुए.

आक्रोश मार्च में शामिल दिलीप जायसवाल ने कहा कि, जिस तरह से बांग्लादेश में स्थित है. छोटे-छोटे बच्चों पर हिंसा की जा रही है. वह अफसोस जनक है. बांग्लादेश सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए. नहीं तो आगे जाकर स्थिति और खराब हो जाएगी.

तख्ता पलट के बाद से बढ़ा अत्याचार

गौरतलब है कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से इन दिनों हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. कुछ दिन पहले हिंदू मंदिर पर हमलवार भीड़ ने तोड़ फोड़ की गई थी, जिसके बाद से भारत में सनातनियों में काफी ज्यादा रोष देखने को मिल रहा है.

गिरिराज सिंह ने कही थी ये बात

वहीं, इस मसले पर बीते शनिवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने यह दावा किया था कि भारत में मौजूद बांग्लादेशी नागरिक और रोहिंग्या फूड डिलीवरी और शॉपिंग प्लेटफार्मों के लिए डिलीवरी एजेंट के रूप में काम कर रहे थे, उनकी पहचान की जानी चाहिए.

हैदराबाद में निफ्ट-हैदराबाद के कन्वोकेशन में बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि, सर्विस सेक्टर में जैसे जोमैटो, स्विग्गी और फ्लिपकार्ट पर डिलीवरी बॉय बांग्लादेशी और रोहिंग्या होते हैं, उन्हें पहचान कर पुलिस को सौंपने की कोशिश की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: नगर निगम कार्यालय में लगी भीषण आग, एसी ब्लास्ट होने से मची अफरा-तफरी