रायपुर. फारूख अब्दुल्ला के दिये गए पाकिस्तान समर्थित बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा रायपुर जिले के द्वारा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सलीम राज के नेतृत्व में मोर्चा के पदाधिकारीयों एवं मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. मोर्चे ने फारूख अब्दुल्ला का जनाजा निकालकर उसे कचरे में फेंक दिया. इसके बाद ये सभी मोहदापारा पहुंचे और थाने में एफआईआर दर्ज कराई.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्लाह ने कहा था कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर पाकिस्तान का है. उसे वो किसी कीमत पर भारत को नहीं देगा.
मोर्चा ने सरकार से फारूख अब्दुल्ला को देशद्रोही करार देते हुए उसे पाकिस्तान भेजने की मांग की है. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सलीम राज के साथ कई लोग शामिल हुए.