शिवम मिश्रा, रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव आज कांकेर और धमतरी जिला कार्य समिति की बैठक लेंगे. इस दौरान छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि तीनों संगठनात्मक प्रवास है. छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले के कार्यकर्ताओं से मेरा सीधा संवाद होगा. 2 दिनों में 4 जिलों के दौरे पर जाऊंगा.

ओम माथुर ने कहा कि कल प्रदेश के 7 मोर्चों की कार्यसमिति के साथ बैठक हुई. संगठन को निचले स्तर तक तैयार करना है. हर कार्यकर्ताओं को काम देना है. हर क्षेत्र के प्रत्येक वोटर्स को पीएम मोदी की सरकार ने जो काम किया, बीजेपी ने इन 15 साल में जो काम किया. बैठक के जरिए उसे जन जन तक पहुंचाने का काम होगा.

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती के नक्सलवाद पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य जी जो भी शब्द बोलते हैं, बहुत सोच समझकर बोलते हैं. उन्होंने जो कहा प्लानिंग से कहा होगा. इतने बड़े संत के बारे में हम कमेंट करना उचित नहीं समझते.

बीजेपी प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि नक्सलवाद पैदा क्यों हुआ, इस पर भी विचार करना पड़ेगा. नक्सलवाद के विषय पर इतने बड़े संत ने कुछ बात कही है तो संपूर्ण राष्ट्र को एक होना चाहिए इसमें कहां दिक्कत है.

वहीं शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती द्वारा पीएम मोदी को लेकर की गई टिप्पणी पर ओम माथुर ने कहा कि किसी भी संत की कही गई बात पर हम जैसे कार्यकर्ताओं को प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए. हिंदुस्तान का हर वोटर्स जानता है कि पीएम मोदी ने हिंदुत्व को लेकर क्या-क्या किया ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus