लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा ने फिर से सत्ता में वापसी की है. यूपी चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करके बीजेपी को हराने का दावा करने वाले ओपी राजभर चुनाव में खराब परिणाम का दोष सरकारी मशीनरी को देते हैं. उनका कहना है कि बीजेपी के लिए चुनाव सरकारी अफसरों ने जीता.

राजभर ने कहा कि गठबंधन के प्रत्याशी 50 सीटें ऐसी हारे जहां अंतर दो हजार वोट से कम का था. जबकि 42 सीटें ऐसी हारे जहां अंतर दो से पांच हजार था. उनका कहना था कि इन सभी सीटों पर बीजेपी ने खेल किया. राजभर ने कहा कि हम जहां फेल हुए, वहां की समीक्षा करेंगे और पता करेंगे. उनका कहना था कि जहां हम काम करते हैं, वहां गठबंधन ने भारी जीत हासिल की है. उन्होंने पूर्वांचल के जिलों का नाम गिनाते हुए कहा कि गाजीपुर में सभी सीटें जीत ली हैं. आजमगढ़, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलिया, मऊ जैसे जिलों में हम कामयाब हैं. अगर बीजेपी बेईमानी न करती तो चुनाव परिणाम कुछ और होते. जौनपुर में 8 बार रिकाउंटिंग कराने पर उनका सवाल था कि अगर सब कुछ पारदर्शी था तो ऐसा वहां ऐसा क्यों हुआ?

बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत राष्ट्रपति व सुप्रीम कोर्ट से की है. इससे पहले मतगणना से पहले बनारस में जमकर बवाल हुआ था. सपा और सुभासपा ने लखनऊ में चुनाव आयोग को इसे लेकर ज्ञापन सौंपा था. उस दौरान काफी बवाल मचा. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से वाराणसी में ईवीएम में गड़बड़ी और बरेली के स्ट्रांगरूम के बाहर सादे बैलेट पेपर के वीडियो का संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की थी. लेकिन आयोग ने उनकी शिकायतों पर संज्ञान नहीं लिया था.