शब्बीर अहमद, भोपाल। एक बार फिर बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. अजय विश्नोई ने प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर ट्वीट किया है. विधायक ने कहा कि उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर मुख्यमंत्री जी की नजरें जल्द पड़ेगी.
इसे भी पढ़ें : VIDEO: बारिश से कच्ची सड़क हुई खराब, केले से लदे हुए ट्रक के पलटने का LIVE वीडियो आया सामने, देखकर दंग रह जाएंगे आप…
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल की सड़कों में गड्ढों को लेकर अफसरों की क्लास लगाई थी. जिसमें सीएम ने अधिकारियों को सड़कों को ठीक करने के लिए निर्देश दिए. इसी बैठक को लेकर सीएम ऑफिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया. जिस पर अजय विश्नोई ने रिट्वीट करते हुए कहा, ”धन्यभाग भोपाल की सड़कों का मुख्यमंत्री जी की नजरें इनायत हो गई. उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर मुख्यमंत्री जी की नज़र जल्द पड़ेगी.”
धन्यभाग भोपाल की सड़कों का @CMMadhyaPradesh मुख्यमंत्री जी की नजरें इनायत हो गई। उम्मीद है बाकी प्रदेश की सड़कों पर मुख्यमंत्री जी की नज़र जल्द पड़ेगी | https://t.co/wcNkiyST3C
— Ajay Vishnoi (@AjayVishnoiBJP) August 21, 2021
इसे भी पढ़ें : उफनती नदी का पुल पार करते समय तेज बहाव में बही कार, लोगों ड्राइवर को बचाया
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल में बदहाल सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गुस्सा अफसरों पर निकला है. उन्होंने शुक्रवार को अधिकारियों को फटकार लगाते हुए सीपीए को तत्काल प्रभाव से भंग करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को भोपाल की सड़कों में गड्ढों को तत्काल गड्ढे खत्म करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में सीएस, पीएस पीडब्ल्यूडी, सीपीए, नगर-निगम और भोपाल कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : एमपी में इस दिन 20 लाख लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज, महाअभियान को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक