इन्द्रपाल सिंह/मनोज सिंह ठाकुर,होशंगाबाद। प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रहा है. आम जनता से लेकर मंत्री, विधायक और अधिकारी भी संक्रमित मिल रहे हैं. अब होशंगाबाद से बीजेपी विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी साझा की है.

कटी पतंग ने काट दी जिंदगी: बहन के साथ स्कूटी में जा रही युवती का चाइना डोर से 80% गला कटा, तड़प-तड़प कर गई जान, आखिर मौत का जिम्मेदार कौन है ?

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीताशरण शर्मा ने ट्वीट कर लिखा है कि शुरुआती लक्षण आने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया है, जो कि पॉजिटिव आई है. भगवान की कृपा और आप सभी के स्नेह से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. डॉक्टरों की सलाह पर मैंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. पिछले 48 घंटे में जो भी मेरे संपर्क में आए हो, वो कृपया क्वारंटीन हो जाए.

ये मंत्री-विधायक भी संक्रमित

इससे पहले कृषि मंत्री कमल पटेल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. हालांकि कमल पटेल का दूसरे दिन रिपोर्ट निगेटिव आ गया था.

नेताजी उड़ा रहे कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां: कांग्रेस विधायक ने अयोध्या यात्रा के लिए जुटाई बड़ी भीड़, बिना मास्क के भी दिखे

प्रदेश में 5 हजार 315 नए केस

बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना ( Corona in Madhya Pradesh) की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) खतरनाक तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश के सभी 52 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. कोरोना संक्रमण 41 गुना की रफ्तार के साथ तेज से बढ़ रही है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 25 हजार के पार चला गया है. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5 हजार 315 कोरोना मरीज मिले. वहीं नए मरीजों के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस  25 हजार 523 पहुंच गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus