Delhi CM Candidate: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की हैं। इसी के साथ बीजेपी ने राजधानी में ढाई दशक बाद सत्ता में धमाकेदार वापसी की है। चुनावी नतीजों के बाद अब सीएम फेस को लेकर कवायद तेज हो गई है। मुख्यमंत्री चेहरे पर अटकलों और कयासों का बाजार भी गर्म है। इस बीच बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक अरविंदर सिंह लवली का बड़ा बयान सामने आया हैं। वहीं भाजपा सांसद ने भी सीएम फेस को लेकर सीक्रेट बताया हैं।

दिल्ली की गांधीनगर से बीजेपी के विजयी प्रत्याशी अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि जो मेनिफेस्टो और जो उम्मीद हमने दिल्ली के लोगों में जगाई है, उस उम्मीद पर हम खरे उतरे वो हमारे लिए ज्यादा बड़ा चैलेंज है। वहीं सीएम फेस को लेकर लवली ने कहा कि हमारा विधायक दल बैठक करेगा और हमारा शीर्ष नेतृत्व निर्णय लेगा। शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला लेगा, वह सभी को स्वीकार्य होगा। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि दिल्ली के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी, उनके नेतृत्व, सुशासन पर भरोसा है। यह सुनिश्चित करना हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है कि दिल्ली में भी वही सुशासन लागू हो।

ये भी पढ़ें: दल बदल के बाद भी दिखा बल: दिल्ली चुनाव से पहले पार्टी बदलने वाले ये नेता भी पहुंचे विधानसभा, इनकी नहीं गली दाल..

भाजपा सांसद ने बताया ये सीक्रेट

इधर, दिल्ली की उत्तर-पश्चिमी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने बड़ा सीक्रेट बताया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला जल्द ही ले लिया जाएगा। वहीं योगेंद्र ने कहा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री विधायकों में से ही कोई होगा। इससे ये संकेत मिले हैं कि 48 विधायकों में से ही किसी को सीएम की कमान मिल सकती हैं। पूर्वी दिल्ली से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता सीएम बनेगा। वहीं चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ये नेतृत्व तय करेगा कि दिल्ली की कमान किसे सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi के 70 नवनिर्वाचित विधायकों में 44 फीसदी पर आपराधिक मामले, 3 अरबपति, एक का अमेरिका में भी घर, जानें सबसे गरीब और युवा MLA कौन ?

आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर कब्जा जमाया है। जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर ही सिमट गई। वहीं कांग्रेस का प्रदर्शन इस बार भी बेहद खराब रहा। पार्टी इस चुनाव में भी अपना खाता नहीं खोल सकी। बीते तीन चुनावों से कांग्रेस का एक भी विधायक जीत हासिल नहीं कर सकता है। फिलहाल बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद उत्साहित है। दिल्ली की सत्ता की कमान कौन संभालेगा। इसकी तस्वीर भी आने वाले कुछ दिनों में साफ हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi CM: 1952 से 2025 तक… 8 लोगों ने संभाली कमान, 3 महिलाएं भी, जानें किस-किस के सिर पर सजा दिल्ली का ‘ताज’