सुप्रिया पांडेय, रायपुर। बीजेपी के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राज्य सरकार के साथ राज्य निर्वाचन आयुक्त पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सरकार पर चुनाव में खरीद फरोख्त कर पूरी चुनाव की प्रक्रिया को दूषित करने तो दूसरी तरफ राज्य निर्वाचन आयुक्त पर निष्पक्ष चुनाव में असफल रहने का आरोप लगाया.

बृजमोहन अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राज्य सरकार से प्रभावित हैं. हमें निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की कोई उम्मीद नहीं है, इसलिए हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में गोपनीयता भंग की जा रही है. मोबाइल लेकर चुनाव कराये जा रहे हैं. जिन उम्मीदवारों के सरकारी नौकरी में परिवार के सदस्य हैं, तो उन पर भी दबाव बनाया जा रहा है.

भाजपा के वरिष्ठ विधायक ने कहा कि बीजेपी की मांग है कि चुनाव में पेन और मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध होना चाहिए. चुनाव की अधिसूचना कलेक्टर को जारी करनी चाहिए, लेकिन कमिश्नर जारी करते हैं. संशोधित कार्यक्रम जारी करने के लिए नियम का पालन नहीं किया गया. उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को दूषित कर लोकतंत्र की हत्या करने का काम सरकार द्वारा करने की बात करते हुए कहा कि कल भी चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी, मोबाइल और पेन पर रोक लगाए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. हम ये मांग करते है कि कल के चुनाव में पेन और फोन पर प्रतिबंधित किया जाए.