Madhubani News: मधुबनी में आज शनिवार की दोपहर एनएच 527बी पर बीजेपी विधायक की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. हादसे में खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद घायल हो गए. दरअसल विधायक जयनगर से कलुआही जा रहे थे. टक्कर में दोनों गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना दुल्लीपट्टी के पास एसएसबी कैंप के पास हुई.
संविधान दिवस कार्यक्रम में जा रहे थे विधायक
जानकारी के मुताबिक, खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद अपने अंगरक्षक और पीए के साथ जयनगर से कलुआही संविधान दिवस के कार्यक्रम में जा रहे थे. इसी दौरान सड़क पर अचानक एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई.
बाइक पर सवार तीन लोगों में दो व्यक्ति और एक लड़का शामिल थे, जो जयनगर की ओर जा रहे थे. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. विधायक की इनोवा गाड़ी का अगला हिस्सा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
घटना के तुरंत बाद मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने विधायक और वाहन में सवार अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. घायलों को विधायक ने अपनी गाड़ी से जयनगर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का उपचार किया गया. वहीं, दो की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें रेफर कर दिया गया. विधायक को घुटने में मामूली चोट आई है, उनका भी इलाज चल रहा है.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. भारी भीड़ के बीच पुलिस ने स्थिति को संभाला और घटनास्थल पर यातायात सामान्य किया. विधायक का कहना है कि दुर्घटना अचानक हुई और वह पूरी घटना से काफी व्यथित हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें