बेंगलुरू. कोरोना काल की दूसरी लहर का कहर जारी है. इस बीच अंधविशवास से जुड़ी तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. कोई गौ-मूत्र पीकर कोरोना भगाने का दावा कर रहे हैं तो कोई गोबर का लेप लगाकर कोरोना संक्रमण को टक्कर देने की बात कर रहे हैं. कहीं कोरोना माता की मंदिर बनाया जा रहा है तो कहीं हवन-पूजन से संक्रमण को भगाने का प्रयास जारी है. इस बीच एक बीजेपी विधायक ने कोरोना को भगाने के लिए हवन किया और उसे एक ट्राली में रखकर पूरे शहर में घुमाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.

कर्नाटक के बेलगाम में स्थानीय विधायक अभय पाटिल ने कोरोना भगाने के लिए हवन किया फिर उसे एक ट्रॉली में रखकर पूरे शहर में घुमाया. यही नहीं, जहां ये नहीं पहुंच सके, वहां अलग से हवन का इंतज़ाम किया गया ताकि कोरोना से बेलगाम को छुटकारा दिलाया जा सके. इस इलाके में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक तक़रीबन 500 लोगों की मौत हुई है. दक्षिण बेलगाम में बीजेपी विधायक अभय पाटिल की ओर से कोरोना भगाने के लिए विशेष हवन का आयोजन किया गया ताकि कोरोना उनके इलाके से भाग जाए.अनुष्ठान के बाद पूरे इलाके में इसे घुमाया गया.

इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : बहनों को डायन बताकर काट दिए बाल, अर्धनग्न कर पीटा, बीच सड़क पर भींगती रहीं दोनों बहनें, लोग देखते रहे तमाशा

अभय पाटिल कहते हैं, यज्ञ और हवन करने से वातावरण का शुद्धिकरण हो जाता है. वैज्ञानिक रीति से ये बात साबित भी हुई है. चूंकि कोरोना के मामले यहां लगातार बढ़ रहे हैं, इसीलिए बेलगाम दक्षिण विधान सभा के हर घर के सामने हमने हवन करने का फैसला किया है. उधर तर्कवादी नरसिम्हा मूर्ति ने इस तरीके को लेकर सवाल उठाया है. उन्‍होंने कहा, ‘वायरस को लेकर अब थोड़ी जानकारी वैज्ञानिकों के हाथ लगी है यह भी अभी अधूरी है. ऐसे में जनप्रतिनिधियों के ऐसे कार्यकर्मो से परहेज करना चाहिए इन्होंने इसको बढ़ावा दिया जो ठीक नही है.

Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark