समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा भाजपा सरकार पर लगाए गए आरोपों के बाद, सरोजनीनगर के भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कड़ा जवाब दिया है। अखिलेश यादव ने हाल ही में बंथरा हत्याकांड और बलिया में घूसखोरी के मामलों को लेकर भाजपा सरकार पर सवाल उठाए थे। इन आरोपों के जवाब में भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने X पर अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। डॉ. सिंह ने अखिलेश यादव को उनके शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि पहले उत्तर प्रदेश को हत्या और लूट के लिए जाना जाता था, लेकिन योगी सरकार ने कानून व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार किया है।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने X पर लिखा, “सपा सरकार में हर दिन औसतन 13 हत्याएं होती थीं। उस समय 5 साल में 25,000 हत्याएं हुईं और सरकार माफिया चलाते थे। हत्या के मामले में यूपी पूरे देश में नंबर 1 था।” उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव के शासनकाल में अपराध अपने चरम पर था।

इसे भी पढ़ें- कांवड़ खंडित होने पर हंगामा, कांवड़ियों ने समुदाय विशेष के तीन लोगों से मारपीट, कार में तोड़फोड़

योगी सरकार में अपराधियों को मिला उचित दंड

डॉ. सिंह ने जोर देकर कहा कि योगी सरकार में हर अपराधी को उचित दंड मिला है। उन्होंने कहा, “लापरवाह अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।” इसके अलावा, उन्होंने सरोजनीनगर की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, “युवक की दर्दनाक मृत्यु, सरोजनीनगर परिवार की बड़ी क्षति है।”

राजनीति बंद करने की सलाह

भाजपा विधायक ने अखिलेश यादव को राजनीति बंद करने की सलाह दी और कहा, “आप एक दुखद घटना पर राजनीति बंद कीजिए। मेरा सुझाव है अपने विवेक का इस्तेमाल कीजिए और चुनाव परजीवी नेताओं के बहकावे में मत आइए।”


लापरवाही पर सख्त कदम

डॉ. सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार ने लापरवाह अधिकारियों को निलम्बित कर दिया है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, “योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया है और अपराधियों को सजा दिलाई है।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m