अतीश दीपंकर, भागलपुर. Engineer Shailendra Attack Lalu Yadav: लालू यादव द्वारा नीतीश कुमार को अपने साथ लाने के ऑफर पर भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने लालू यादव की तुलना बैल से की है। इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि, एक ऐसा भी बैल होता है, जिसे आखिर में कसाई भी नहीं ले जाता है, वैसे ही बैल अब ये लोग हो गए हैं।

बाप-बेटे में मेल नहीं- बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक ने कहा कि, इनको अब डर समा गया है कि, उन्हें लग गया कि 2010 वाली स्थिति आने वाली है। यही नहीं कार्यकर्ताओं को भी इसका भय सताने लगा है, कि, सत्ता में अब महागठबंधन नहीं आएगी। इसलिए लालू यादव उन्हें दिग्भ्रमित करने के लिए ये सब बयान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, राजद को नीतिश ने दो बार सत्ता से बाहर किया है। यह उनके बुरे कारनामे के लिये ही किया है। लालू यादव और तेजस्वी यादव का बयान अलग- अलग है। इससे साफ है कि, बाप बेटे में मेल नहीं है। बाप चाह रहा है कि, किसी तरह अपने बेटे को मुख्यमंत्री की गद्दी पर चढ़ा दें और बेटा कार्यकर्ताओं के बीच बने रहना चाहता है। हम जो बोले स्टैंड क्लियर है। इनका कई विधायक टूट रहा है और एनडीए के सम्पर्क में हैं।

ये भी पढ़ें- पप्पू यादव समेत 9 विधायकों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस ने लगाया है ये आरोप