भोपाल। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरा है। मैहर विधायक ने कोरोना नियंत्रण के लिए शिवराज सरकार द्वारा मीडिया में किये जा रहे तमाम दावों की पोल खोल कर रख दी है। नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश के अस्पतालों में बेड नहीं हैं, वेन्टीलेटर का नामो निशान नहीं है, आक्सीजन के बिना लोग दम तोड़ रहे हैं। जरूरी दवाओं का कोई इंतजाम नहीं है। रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिये हाहाकार मचा है। जांचे नहीं हो रही। त्रिपाठी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि टीवी चैनलों पर जारी बयानों में सब व्यवस्था ठीक है, सब कुछ नियंत्रण में हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए प्रतिदिन लिये जाने वाली वर्चुअल मीटिंग को तमाशा बताते हुए कहा है कि इससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कोरोना को हराने के लिए प्रदेश में संपूर्ण लॉक डाउन किये जाने की मांग की है और सुझाव दिया है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कोरोना का टेस्ट करे।
एक माह का लगाएं संपूर्ण लॉक डाउन
नारायण त्रिपाठी ने कहा, “प्रदेश को बचाने की जिम्मेदारी आपकी है। ये वर्चुअल मीटिंगों के तमाशे से कुछ होने वाला नहीं है। या तो लोगों के लिये दवाई, बेड, आक्सीजन, वेंटिलेटर की व्यवस्था व स्वास्थ्य कर्मियों, डाक्टरों की सुरक्षा के साथ-साथ बीमारी से बचाव के उपायों पीपीई किट इत्यादि के इंतजाम करें या प्रदेश के अतिगरीब, गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के एक-एक घर में खाने पीने की व्यवस्था कर प्रदेश में एक माह का संपूर्ण लॉकडाउन लगाकर स्वास्थ्य टीमों से घर-घर जाकर स्वास्थ्य जांच, कोरोना टेस्टिंग व वैक्सीनेशन में तेजी कर लोगों के इलाज की व्यवस्था कराकर इस मध्यप्रदेश को बचा लीजिए।”