कुंदन कुमार/पटना: होली पर्व को लेकर दरभंगा की मेयर के द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचौल ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि ये लोग गजवा-ए-हिंद की बात करने वाले लोग है. ये लोग मुस्लिम स्टेट बनाने की लालसा रखने वाले लोग है. इनकी मंशा को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा. ये लोग समाज में आग लगाने वाले लोग है. इन पर कार्रवाई होनी चाहिए. 

‘कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए’

वहीं, उन्होंने कहा कि जब हम बयान दिए थे, तो राजद के लोग क्या-क्या बोल रहे थे. अब दरभंगा की मेयर पर क्यों नहीं कुछ बोलते है. आवाज क्यों बंद हो गया है. ये लोग सिर्फ मेरे बयान पर बोलेंगे, क्योंकि हम अपनी बात खुलकर रखते है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. ये लोग सनातनियों को होली खेलने पर भी रोक लगाने की तैयारी कर रहे है, जो की गलत है. 

लोगों से की अपील

बता दें कि दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने लोगों से अपील की है कि पहले भी दोनों त्योहार एक साथ हुई हैं. दरभंगा के लोगों ने इन्हें शांति पूर्वक मनाया है. हमने लोगों से अपील की है कि नमाज का टाइम आगे नहीं जा सकता है. इसलिए होली में 2 घंटे का ब्रेक हो. हमें उम्मीद है कि लोग हमारी अपील को मानेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि शांति समिति की बैठक में भी ये सुझाव दिया हैं. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पिता ने 4 बच्चों के दूध में मिलाया जहर, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर