बदायूं. BJP MLA हरीश शाक्य की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है. हरीश शाक्य और उनके भाई पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है. इतना ही नहीं महिला को मृत दिखाकर दोनों पर बैनामा कराने का आरोप है. दोनों ने महिला और उसके भाई की जमीन का बैनामा कराया. फिलहाल मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है. लेकिन फिर भी जमीन की प्लाटिंग हो रही है. महिला का भाई सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इस पर MP/MLA कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
यह पूरा मामला जमीन खरीदी से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि विधायक ने अपने भाईयों के साथ मिलकर संपत्ति हथियाने के लिए एक गिरोह बनाया है. गिरोह के सदस्यों ने पीड़ित से कहा कि विधायक आपकी जमीन खरीदना चाहते है. उन्होंने पीड़ित को एक लाख रुपए एडवांस भी दिए. बातचीत में यह तय हुआ कि पीड़ित की जमीन 16 करोड़ 50 लाख रुपए में खरीदी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : 250 करोड़ का घोटाला और नाले में लाश! लापता हुए लेखपाल का मिला शव, परिजनों का आरोप- अधिकारी और माफिया पड़े हुए थे पीछे
पीड़ित ने अपनी शिकायत में कहा कि एडवांस देने के बाद एंग्रीमेंट के लिए दबाव बनाया जाने लगा. जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसके चचेरे भाई को जबरन उठा लिया. इस दौरान उसे जमकर प्रताड़ित किया गया. जिससे तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया. मामले में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई.
विधायक और उसके गिरोह के सदस्यों का सितम जा रहा और पीड़ित को कई तरह के कानूनी पेचीदगियां में फंसाया गया नतीजन उसकी जमीन नहीं बच सकी. इधर, विधायक कैंप कार्यालय में पीड़ित के पत्नी के साथ विधायक और उसके साथियों ने सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक