शब्बीर अहमद, भोपाल। जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर देश भर में चल रही बहस के बीच मध्य प्रदेश से बीजेपी के एक विधायक का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। बीजेपी विधायक का कहना है कि बच्चे देना भगवान का काम है, नियंत्रण इंसान के बस में नहीं है। ज्यादा बच्चे हो जाए तो सरकार को इसे समझना होगा।

इसे भी पढ़ें ः शराब ठेकेदार को गोली मारने वाले आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित, ये हैं आरोपी

बीजेपी विधायक का नाम राम लल्लू वैश्य हैं। सिंगरौली से विधायक राम लल्लू वैश्य के 9 बच्चे हैं। जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर मुसलमानों को रोका जाता तो हम भी रुक जाते। सिर्फ हिंदुओं पर कानून होगा और मुसलमानों पर नहीं तो क्यों रुके जनसंख्या।

इसे भी पढ़ें ः इंदौर गोलीकांड पर गृहमंत्री की दो टूक, बोले- शराब माफियाओं पर NSA लगाने के साथ संपत्ति भी होगी नेस्तानाबूद

विधायक ने कहा कि सबके लिए समान कानून बनेगा तो जनसंख्या रुकेगी। बच्चे देना भगवान का काम है जो इंसान के बस में नहीं है।ज्यादा बच्चे हो जाए तो सरकार को इसे समझना होगा।

इसे भी पढ़े ः करीना कपूर के खिलाफ जबलपुर में शिकायत, यह है मामला

इसे भी पढ़ें ः एमपी में पहली बार जलाशयों से निकाली जाएगी गाद और रेत, कैबिनेट में लगेगी मुहर !